तलाक के बाद नताशा बताना चाहती हैं सीक्रट
हार्दिक से तलाक के बाद नताशा आपने इंस्टाग्राम पोस्ट से आपने मूड को शेयर करती हुई नजर आती हैं। नताशा जब खुश रहती हैं तो मस्ती भरे और घूमने के वीडियो और फोटो शेयर करती हैं। नताशा का जब मूड ऑफ रहता है तब नताशा तंज कसते हुए पोस्ट शेयर करती हैं। नताशा कभी- कभी ऐसे पोस्ट शेयर कर देती हैं जो उनके एक्स हसबैंड हार्दिक की ओर इशारा करता है। नताशा जब दुखी होता हैं तो वो अक्सर भगवान को याद करती हुए कुछ लिख देती हैं। इसी बीच नताशा ने इंस्टाग्राम पर सीक्रेट को बताने को लेकर लिखा है। नताशा ने अपनी स्टोरी में लिखा, “तुम पागल हो, पागल हो, पूरी तरह से पागल हो गए हो। लेकिन मैं तुम्हें एक रहस्य बताऊंगा। सभी बेहतरीन लोग हैं।” नताशा द्वारा लिखे गए पोस्ट से लोग जानना चाहते हैं कि उन्होंने किसको पागल कहा है और कौन सा सीक्रेट बताना चाहती हैं। यह भी पढ़ें
नताशा को सताने लगी हार्दिक की याद! तलाक के 2 महीने बाद लिखा- हर पल मौजूद…
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने साल 2020 में शादी की थी। साल 2021 में उन्होंने अपने बेटे अगस्त्य का स्वागत किया था। साल 2024 के शुरुआती महीनों से उनके तलाक की खबरें सामने आने लगीं।18 जुलाई 2024 को एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी करते हुए हार्दिक-नताशा ने अपने अलग होने की अनाउंसमेंट कर दिया था। उन्होंने बताया कि वे मिलकर अपने बेटे की परवरिश करेंगे।