नताशा का नया पोस्ट आया सामने (Natasa Hardik Pandya Divorce)
नताशा अक्सर अपने दिल और दिमाग का हाल अपने फैंस को अपने पोस्ट के जरिए बताती रहती हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। 2024 में नताशा और हार्दिक के रिश्ते का अंत हुआ। शायद यही वजह है कि उन्होंने 2025 में अपने लिए भगवान से काफी कुछ मांगा है। नताशा ने अपने और अपने बेटे की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “2024 मुझे आप बहुत पसंद आए। आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया और इसके लिए मैं आपकी आभारी हूं। मैं प्रार्थना करती हूं कि 2025 शांति, आनंद और प्रेम लेकर आए।” नताशा के इसी पोस्ट के बाद फैंस का मानना है कि नताशा भगवान से सच्चे दिल से सच्चा प्यार मांग रही हैं या शायद हो सकता है कि उनको शांति और प्यार दोनों मिल गए हों। यह भी पढ़ें