उन्होंने रिपोर्टर को बस चंद शब्दों में जवाब दे दिया। नताशा ने रिएक्ट करते हुए कहा- ‘थैंक्यू सो मच’। उनका ये जवाब अब इंटरनेट पर वायरल है। लोग पूछ रहे हैं कि क्या उनका रिएक्शन इस बात को लेकर है कि रिपोर्टर ने सही सवाल पूछा है?
यह भी पढ़ें तलाक की खबरों के बीच हार्दिक पांड्या का बयान वायरल, कहा- घर से लेकर कार तक किसी को नहीं देना कुछ
क्यों उठ रहे हैं नताशा और हार्दिक के तलाक के सवाल?
दरअसल, नताशा आईपीएल 2024 के बीच एक भी मैच में दिखाई नहीं दी। यहां तक कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी हार्दिक की तस्वीरों को हटा लिया। कुछ एक तस्वीरें ही हार्दिक की बची हैं। यहीं से उनके तलाक की खबरों को हवा मिली। यह भी पढ़ें तलाक लेंगे हार्दिक पांड्या और नताशा? मॉडल ने हटाया सरनेम, डिलीट की तस्वीरें
कब हुई थी नताशा और हार्दिक की शादी?
नताशा और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 2020 में शादी की थी। दोनों का अगस्त्य नाम का बेटा है। फिलहाल कहा जा रहा है कि नताशा और हार्दिक अलग-अलग रह रहे हैं। इनके बेटे को क्रुणाल पांड्या और उनकी फैमिली संभाल रही है। बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi