Hardik Pandya-Natasa Stankovic divorce: नताशा और हार्दिक पांड्या की तलाक की खबरें पिछले कई दिनों से चल रहीं थीं। इसी बीच नताशा ने 18 जुलाई को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हार्दिक पांड्या संग तलाक की खबरों को सच बताया है। नताशा सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं। हार्दिक पांड्या से तलाक की न्यूज को कन्फर्म करने के बाद नताशा ने पहला पोस्ट किया है। नताशा ने सोशल मीडिय पर पोस्ट करके सर्बिया में अपनी और बेटे अगत्सया की लाइफ को दिखाया है।
तलाक के बाद नताशा अपने बेटे अगस्तया के साथ सर्बिया में हैं। नताशा ने सोशल मीडिया के जरिए तलाक के बाद पहला पोस्ट करके अपना और बेटे का हाल हताया है। नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर तीन स्टोरी लगाई हैं। इनकी पहली स्टोरी में बेटा अगत्सया का एक वीडियो है जिसमें वो गेंद के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है। अगत्सया की गेंद पेड़ों के पीछे चिप जाती है जिसे वो ढ़ूढता हुआ नजर आता है।
नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर दूसरी स्टोरी लगाई है जिसमें उन्होंने अपने हाथ में तरबूज को पकड़ रखा है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है 11 किलो साथ में एक इमोजी भी लगाया है।
नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर तीसरी स्टोरी शोयर की है जिसमें एक साइकिल खड़ी हुई दिख रही है। फोटो में साइकिल काले और गुलाबी रंग की है। साइकिल की फोटो शेयर करते हुए नताशा ने गुलाबी रंग के दिल वाले इमोजी भी लगाए हैं।
नताशा ने चौथी स्टोरी शेयर की है जिसमें वो खुद जिम में वर्कआउट करते हुए नजर आ रही हैं। जिम से उन्होंने शीशे में फोटो खींच कर अपने स्टोरी पर लगाई है। इस फोटो में नताशा अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट कर रही हैं।
नताशा और हार्दिक की शादी साल 2020 में हुई थी। कपल के बेटे अगस्तया का जन्म 30 जुलाई, 2020 में हुआ था। अगस्तया अभी चार साल का हुआ है। लंबे समय से तलाक की खबरें चलने के बाद हार्दिक और नताशा ने सोशल मीडिया पर तलाक की घोषणा कर दी थी। कपल ने साथ ही अपने फैंस को बताया कि उन्होंने साथ मिलकर अपने बेटे की परवरिश करने का निर्णय लिया है क्योंकि वे चाहते हैं कि वे अपने बेटे की खुशी के लिए वो सब करें जो वो चाहता है।