नताशा ने बना लिया अपना रास्ता
नताशा का हार्दिक से जब से तलाक हुआ है तभी से वो डिस्टर्ब चल रही हैं। नताशा के इंस्टाग्राम पोस्ट को देखते हुए पता चल जाता है कि उनका मूड कैसा है। नताशा को कई बार उनके पोस्ट के जरिए एक्स हस्बैंड पर हमला बोलते हुए देखा गया है। नताशा हाल ही में सर्बिया से मुंबई वपिस आई थी। कुछ दिनों बाद वो फिर से वापिस सर्बिया लौट गई हैं। अपने देश वापिस जाकर नताशा ने खुद का रास्ता ढूंढने के बारे में लिखा है। यह भी पढे़ं: बॉलीवुड सितारों के सामने मुकेश अंबानी ने अनंत- राधिका से किया झगड़ा? वायरल हुया वीडियो नताशा ने इंस्टग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर लिखा, “पानी की तरह मैं अपना रास्ता ढूंढ लेती हूं”। नताशा की इस स्टोरी के देखते हुए सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। नताशा की स्टोरी से कयास लगाए जा रहे हैं कि नताशा को अपने हस्बैंड से अब कोई मोह- माया नहीं रह गई है। उन्होने मूव ऑन करने के लिए अपना रास्ता ढूंढ लिया है। अब उनको एक्स हसबैंड की जरूरत नहीं है। वो लाइफ में आगे बढ़ रही हैं।