बॉलीवुड

हार्दिक से तलाक के 60 दिन बाद नताशा को नहीं रही कोई ‘मोह-माया’! बोली-अपना रास्ता ढूंढ…

Natasa-Hardik Pandya: नताशा और हार्दिक के तलाक को पूरे दो महीने हो गए हैं। नताशा ने अपना रास्ता ढूंढने को लेकर पोस्ट क्या है।c

मुंबईSep 18, 2024 / 12:21 pm

Kirti Soni

Natasa-Hardik Pandya

Natasa-Hardik Pandya: नताशा और हार्दिक के तलाक को पूरे दो महीने हो गए हैं। इन दो महीनों में नताशा ने इंस्टग्राम पर कई पोस्ट शेयर किए हैं जो हार्दिक की तरफ इशारा करते हैं। हार्दिक से तलाक के बाद नताशा अपने बेटे के साथ सर्बिया लौट गई थी। सर्बिया में नताशा बेटे अगस्त्य के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही थी। नताशा इंस्टाग्राम पर अपने लाइफ से जुड़ी हर एक अपडेट शेयर करती रहती हैं। नताशा जब खुश होती हैं और लाइफ को एंजॉय करती हैं तो मस्ती से भरे पोस्ट और स्टोरी अपने इंस्टाग्राम पर लगाती हैं। वहीं नताशा जब दुखी होती हैं तो तलाक को याद करते एक्स हसबैंड हार्दिक को तंज कसते हुए पोस्ट भी शेयर करती हैं। तलाक के लगभग एक महीने बाद नताशा मुंबई वापिस लौटी थी। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि नताशा अपने बेटे के साथ एक्स हस्बैंड हार्दिक से मिलने आईं हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं था, नताशा मुंबई में कुछ काम के सिलसिले में वापिस मुंबई आई थी। अब नताशा सर्बिया में एंजॉय कर रही हैं। नताशा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है और बताया है कि उन्होंने अपना रास्ता ढूंढ लिया है। नताशा के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है।

नताशा ने बना लिया अपना रास्ता

नताशा का हार्दिक से जब से तलाक हुआ है तभी से वो डिस्टर्ब चल रही हैं। नताशा के इंस्टाग्राम पोस्ट को देखते हुए पता चल जाता है कि उनका मूड कैसा है। नताशा को कई बार उनके पोस्ट के जरिए एक्स हस्बैंड पर हमला बोलते हुए देखा गया है। नताशा हाल ही में सर्बिया से मुंबई वपिस आई थी। कुछ दिनों बाद वो फिर से वापिस सर्बिया लौट गई हैं। अपने देश वापिस जाकर नताशा ने खुद का रास्ता ढूंढने के बारे में लिखा है।

यह भी पढे़ं: बॉलीवुड सितारों के सामने मुकेश अंबानी ने अनंत- राधिका से किया झगड़ा? वायरल हुया वीडियो

नताशा ने इंस्टग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर लिखा, “पानी की तरह मैं अपना रास्ता ढूंढ लेती हूं”। नताशा की इस स्टोरी के देखते हुए सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। नताशा की स्टोरी से कयास लगाए जा रहे हैं कि नताशा को अपने हस्बैंड से अब कोई मोह- माया नहीं रह गई है। उन्होने मूव ऑन करने के लिए अपना रास्ता ढूंढ लिया है। अब उनको एक्स हसबैंड की जरूरत नहीं है। वो लाइफ में आगे बढ़ रही हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हार्दिक से तलाक के 60 दिन बाद नताशा को नहीं रही कोई ‘मोह-माया’! बोली-अपना रास्ता ढूंढ…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.