बॉलीवुड

नताशा का दर्द आया सामने, हार्दिक से अलग होने के 52 दिन बाद लिखा- त्याग और प्यार…

Natasa Instagram: हार्दिक पांड्या से तलाक लिए नताशा को 2 महीने होने वाले हैं ऐसे में अब उन्होंने अपना दर्द बयां किया है।

मुंबईSep 10, 2024 / 02:09 pm

Priyanka Dagar

Natasa Instagram

Natasa Instagram: नताशा हार्दिक से बेहद प्यार करती थी ये हर कोई जानता है कि दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह पाते थे। फरवरी के बाद अचानक दोनों के बीच दूरियां आ गई। कहा जाता है कि इसकी वजह हार्दिक का व्यवहार था। नताशा ने काफी कोशिश की जिससे हाार्दिक और उनका रिश्ता सुधर जाए, पर ऐसा हो नहीं पाया। दोनों के रिश्ते ने आखिरकार दम तोड़ ही दिया और 18 जुलाई को कपल ने तलाक दुनिया के सामने अनाउंस कर दिया। अब नताशा हर दिन हर समय अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। एक बार फिर नताशा का लेटेस्ट पोस्ट सामने आया है। जिसे पढ़कर फैंस कह रहे हैं कि नताशा हार्दिक को भूलने की पूरी कोशिश कर रही हैं, यही वजह है कि वह भगवान में अब ज्यादा भरोसा करने लगी हैं क्योंकि कहा जाता है कि जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है।

नताशा ने किया हार्दिक से अलग होकर भगवान को याद (Natasa Instagram)

नताशा तलाक अनाउंस करने से पहले ही बेटे के साथ सर्बिया चली गई थीं और 1 दिन बाद हार्दिक और नताशा ने बताया की आपसी रजामंदी से दोनों अलग हो गए हैं। इसके डेढ़ महीने बाद नताशा मुंबई आई तो हर किसी को लगा कि वह हार्दिक से मिलने आई हैं और हुआ भी ऐसा ही। वह अपने बेटे को पिता हार्दिक पांड्या से मिलवाने लाई हैं, साथ ही वह अपनी मॉडलिंग का भी काम निपटा रही हैं। ऐसे में अब नताशा ने एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने भगवान के बारे में कई बातें लिखी हैं जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। उन्होंने लिखा, “जब यीशु प्रकट हुए, तो उन्होंने न केवल पुराने नियम की भविष्यवाणियों और मंदिर के उद्देश्यों को पूरा किया, बल्कि उन्होंने इसके अंतर को भी बदल दिया। अब लकड़ी या पत्थर से बने मंदिर की आवश्यकता नहीं थी, बल्कि मांस और खून से बने मंदिर की आवश्यकता थी। अब अंतहीन बलिदानों की आवश्यकता नहीं थी, क्योंकि यीशु, सर्वोच्च महायाजक, ने सर्वोच्च बलिदान प्रदान किया था। अब परमेश्वर की आत्मा अब अपने लोगों, नए और बेहतर “मंदिरों” के साथ और उनके अंदर निवास कर सकती थी।”

नताशा भगवान के प्रति रखती हैं गहरी रूचि

नताशा ने आगे लिखा, ” भगवान तुम्हारे अंदर रहते हैं चाहे वह घर हो, बगीचा, जंगल या मंदिर हो। अगर आप भगवान के विरूध हैं तो ये याद रखें कि आपके अंदर भगवान रहते हैं। आपके चलने से लेकर काम करने में भगवान होते हैं। आप खुद में वो स्थान हैं जहां स्वर्ग और पृथ्वी टकराते हैं।” इससे साफ है कि नताशा हार्दिक से अलग होकर भगवान की आस्था में लीन हो गई हैं। वह काफी दुखी हैं जिस वजह से वह भगवान के आसरे हो गई हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें

24 घंटे भी हार्दिक से दूरी बर्दाश्त नहीं कर पाई नताशा, मुंबई आते ही पहुंची ससुराल, फोटो आई सामने

एक यूजर ने लिखा, “नताशा तुम्हें भगवान पर भरोसा किया है अब देखना सब अच्छा होगा।” दूसरे ने लिखा, हार्दिक की लाइफ की सबसे बड़ी गलती ये है कि उसने नताशा को तलाक दिया।” तीसरे ने लिखा, “नताशा तुमने हमारे भाई हार्दिक को दर्द दिया है तो तुम्हें भी दर्द होना चाहिए।” चौथे ने लिखा, “नताशा तुम हमेशा खुश रहो।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि नताशा और हार्दिक दोनों की शादी के समय ही समझ आ गया था कि ये जल्द अलग हो जाएंगे। दोनों ने 4 साल की शादी को चुटकी में ही भुला दिया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / नताशा का दर्द आया सामने, हार्दिक से अलग होने के 52 दिन बाद लिखा- त्याग और प्यार…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.