नताशा ने किया हार्दिक से अलग होकर भगवान को याद (Natasa Instagram)
नताशा तलाक अनाउंस करने से पहले ही बेटे के साथ सर्बिया चली गई थीं और 1 दिन बाद हार्दिक और नताशा ने बताया की आपसी रजामंदी से दोनों अलग हो गए हैं। इसके डेढ़ महीने बाद नताशा मुंबई आई तो हर किसी को लगा कि वह हार्दिक से मिलने आई हैं और हुआ भी ऐसा ही। वह अपने बेटे को पिता हार्दिक पांड्या से मिलवाने लाई हैं, साथ ही वह अपनी मॉडलिंग का भी काम निपटा रही हैं। ऐसे में अब नताशा ने एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने भगवान के बारे में कई बातें लिखी हैं जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। उन्होंने लिखा, “जब यीशु प्रकट हुए, तो उन्होंने न केवल पुराने नियम की भविष्यवाणियों और मंदिर के उद्देश्यों को पूरा किया, बल्कि उन्होंने इसके अंतर को भी बदल दिया। अब लकड़ी या पत्थर से बने मंदिर की आवश्यकता नहीं थी, बल्कि मांस और खून से बने मंदिर की आवश्यकता थी। अब अंतहीन बलिदानों की आवश्यकता नहीं थी, क्योंकि यीशु, सर्वोच्च महायाजक, ने सर्वोच्च बलिदान प्रदान किया था। अब परमेश्वर की आत्मा अब अपने लोगों, नए और बेहतर “मंदिरों” के साथ और उनके अंदर निवास कर सकती थी।”नताशा भगवान के प्रति रखती हैं गहरी रूचि
नताशा ने आगे लिखा, ” भगवान तुम्हारे अंदर रहते हैं चाहे वह घर हो, बगीचा, जंगल या मंदिर हो। अगर आप भगवान के विरूध हैं तो ये याद रखें कि आपके अंदर भगवान रहते हैं। आपके चलने से लेकर काम करने में भगवान होते हैं। आप खुद में वो स्थान हैं जहां स्वर्ग और पृथ्वी टकराते हैं।” इससे साफ है कि नताशा हार्दिक से अलग होकर भगवान की आस्था में लीन हो गई हैं। वह काफी दुखी हैं जिस वजह से वह भगवान के आसरे हो गई हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। यह भी पढ़ें