scriptहार्दिक- जैस्मिन की डेटिंग खबरों के बीच नताशा ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, बोलीं- जल्दबाजी में हम… | Natasa cryptic Post Amid Hardik pandya Jasmin walia Affair said god blessing | Patrika News
बॉलीवुड

हार्दिक- जैस्मिन की डेटिंग खबरों के बीच नताशा ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, बोलीं- जल्दबाजी में हम…

Natasa cyptic Post Amid Hardik- Jasmin Affair: नताशा ने एक्स हसबैंड और जैस्मिन वालिया की डेटिंग की खबरों के बीच ऐसा पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

मुंबईAug 16, 2024 / 12:08 pm

Priyanka Dagar

नताशा ने किया क्रिप्टिक पोस्ट

नताशा ने किया क्रिप्टिक पोस्ट

Natasa cyptic Post Amid Hardik- Jasmin Affair: मॉडल और एक्ट्रेस नताशा तलाक के बाद सर्बिया शिफ्ट हो गई है। कुछ दिनों पहले ही नताशा और हार्दिक पांड्या के अलग होने की खबर आई थी। इसके बाद लगातार नताशा के तलाक का दर्द उनकी पोस्ट में नजर आ रहा था, पर हार्दिक अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। खबर है कि तलाक के 28 दिन बाद ही हार्दिक और ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा है। ऐसे में एक बार फिर नताशा का हाल बेहाल हो गया। प्यार से तलाक लेने के बाद हर शख्स टूट कर बिखर जाता है ऐसा ही हुआ है नताशा के साथ। उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उनका दर्द साफ नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखकर उनके फैंस भी काफी परेशान हो रहे हैं।

नताशा का क्रिप्टिक पोस्ट हुआ वायरल (Natasa cyptic Post Amid Hardik- Jasmin Affair)

नताशा अक्सर इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटो डालती रहती हैं। वह कभी बेटे के साथ फैंस को अपनी एक्टिविटी बताती हैं तो कभी जिस से अपनी फोटो शेयर करती हैं। ऐसे में अब नताशा ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें नताशा ने समय को लेकर बात की हैष। उन्होंने इसमें लिखा, हम ही हैं जो यह सोचकर चीजों को जल्दी करने की कोशिश करते हैं कि हमारे पास समय नहीं है, हम चीजों को मिस कर देंगे, लेकिन इस जल्दबाजी में हम केवल एक चीज मिस कर सकते हैं, वह है भगवान का आशीर्वाद। इसलिए धीरे चलें भगवान हमेशा साथ देते हैं।” अब इस पोस्ट के बाद उनके फैंस को समझ नहीं आ रही है कि नताशा आखिर कहना चाहती हैं। वहीं कुछ का कहना है कि उन्होंने ये ताना मारा है और वो भी अपने एक्स हसबैंड हार्दिक पांड्या को। 
Natasa cyptic Post Amid Hardik- Jasmin Affair
सोशल मीडिया पर कमेंट की लाइन लग गई है। एक यूजर ने लिखा, नताशा तुम आज भी हार्दिक का याद करती हो, तुम्हारा प्यार सच्चा था।” दूसरे ने लिखा, आखिरकार आप कहना क्या चाहती हैं कि हार्दिक ने अपनी लाइफ में आगे बढ़ने में जल्दबाजी कर दी है।” तीसरे ने लिखा, नताशा तुम हार्दिक की लाइफ में दोबारा मत आना।” ऐसे में कई यूजर्स उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो कई उन्हें तसल्ली दे रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हार्दिक- जैस्मिन की डेटिंग खबरों के बीच नताशा ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, बोलीं- जल्दबाजी में हम…

ट्रेंडिंग वीडियो