नताशा ने पोस्ट में लिखा अपना दर्द (Natasa Instagram)
नताशा कभी भी अपने फैंस से कुछ नहीं छुपाती, चाहे वह उनका दुख हो या उनका सुख हो। वह पोस्ट में हर चीज लिख ही देती हैं। इस बार भी नताशा ने कुछ ऐसा ही किया है। उन्होंने भगवान की इच्छा और यीशु का दिल क्या है और वह कैसे लोगों की मदद करता है उसके बारे में लिखा है। उन्होंने एक बुक “”जेंटल एंड लोली: द हार्ट ऑफ क्राइस्ट फॉर सिनर एंड सफरर्स” का कवर पेज शेयर किया है। जिसका मतलब है, “नम्र और विनम्र: पापियों और पीड़ितों के लिए यीशु का दिल।” फैंस इस पोस्ट के बाद नताशा का हाल पूछ रहे हैं, उनका कहना है कि नताशा अपने टूटे हुए दिल को जोड़ने की कोशिश कर रही हैं। वह इस दर्द से निकलने के लिए एक बार फिर भगवान का सहारा ढूंढ रही हैं। यही वजह है कि वह ये बुक पढ़ रही हैं। वहीं, कई लोगों को अब लग रहा है कि नताशा ने इस पोस्ट से हार्दिक पर तंज कसा है। एक यूजर ने लिखा, “नताशा ये एक शानदार किताब है।” दूसरे ने लिखा, ये हार्दिक के लिए था क्या इनडायरेक्ट पोस्ट।” यह भी पढ़ें