बॉलीवुड

हार्दिक से तलाक के महीनों बाद नताशा का छलका दर्द! लिखा- पापियों और पीड़ितों के लिए…

Natasa Hardik Pandya Divorce: नताशा का ये पोस्ट वायरल हो रहा है। इसे पढ़कर लोगों को लगता है कि उन्होंने हार्दिक पर तंज कसा है।

मुंबईJan 14, 2025 / 11:52 am

Priyanka Dagar

Natasa Instagram: नताशा और हार्दिक पांड्या आज अलग-अलग जिंदगी जी रहे हैं। कपल ने अपना 5 साल की रिश्ता आपसी समझ से खत्म कर दिया। अब नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ अकेले जिंदगी गुजार रही हैं। ऐसे में कई बार देखा गया है कि वह भगवान को याद करती रहती है। अक्सर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर वह भगवान से खुद के लिए दुआ मांगती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने भगवान से कुछ मांगा नहीं बल्कि अपने दिल का दर्द लिखा है। उन्होंने पहली बार हार्दिक पांड्या के तलाक के बाद पापियों और पीड़ितों जैसे शब्दों वाला एक पोस्ट शेयर किया है। जिसे देखकर फैंस का कहना है कि नताशा तलाक का दर्द धीरे-धीरे फैंस के सामने ला रही हैं। नताशा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। 

नताशा ने पोस्ट में लिखा अपना दर्द (Natasa Instagram)

नताशा कभी भी अपने फैंस से कुछ नहीं छुपाती, चाहे वह उनका दुख हो या उनका सुख हो। वह पोस्ट में हर चीज लिख ही देती हैं। इस बार भी नताशा ने कुछ ऐसा ही किया है। उन्होंने भगवान की इच्छा और यीशु का दिल क्या है और वह कैसे लोगों की मदद करता है उसके बारे में लिखा है। उन्होंने एक बुक “”जेंटल एंड लोली: द हार्ट ऑफ क्राइस्ट फॉर सिनर एंड सफरर्स” का कवर पेज शेयर किया है। जिसका मतलब है, “नम्र और विनम्र: पापियों और पीड़ितों के लिए यीशु का दिल।” फैंस इस पोस्ट के बाद नताशा का हाल पूछ रहे हैं, उनका कहना है कि नताशा अपने टूटे हुए दिल को जोड़ने की कोशिश कर रही हैं। वह इस दर्द से निकलने के लिए एक बार फिर भगवान का सहारा ढूंढ रही हैं। यही वजह है कि वह ये बुक पढ़ रही हैं। वहीं, कई लोगों को अब लग रहा है कि नताशा ने इस पोस्ट से हार्दिक पर तंज कसा है। एक यूजर ने लिखा, “नताशा ये एक शानदार किताब है।” दूसरे ने लिखा, ये हार्दिक के लिए था क्या इनडायरेक्ट पोस्ट।”
यह भी पढ़ें

War 2: ऋतिक रोशन ने दिया बड़ा अपडेट, रिलीज से पहले बताई ये बात, झूम उठे फैंस

हार्दिक से दूरी के बाद नताशा ने इस किताब का लिया सहारा (natasa stankovic and hardik pandya)

नताशा और हार्दिक पांड्या ने अपने तलाक की अनाउंसमेंट 18 जुलाई को की थी। दोनों अलग काफी समय पहले ही हो गए थे, लेकिन ऑफिशियल बाद में किया। ऐसे में कई लोगों ने नताशा को ट्रोल किया तो किसी ने हार्दिक पांड्या को भला बुरा कहा। अब नताशा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं वह मुंबई में रहकर अपने काम पर मॉडलिंग पर फोकस करती नजर आ रही हैं। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हार्दिक से तलाक के महीनों बाद नताशा का छलका दर्द! लिखा- पापियों और पीड़ितों के लिए…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.