‘Aashram 4’ में होगी नाना पाटेकर की एंट्री? प्रकाश झा की सीरीज में निभाएंगे ये खास रोल
हाल ही में अभिनेता बॉबी देओल की बहुचर्चित वेब सीरीज आश्रम का तीसरा पार्ट आया था जिसे दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जिसके बाद मेकर्स ने सीरीज की चौथी किस्त की घोषणा कर दी है। आश्रम (Aashram) वेब सीरीज फैन्स को इतनी पंसद आई है, जिसकी बदौलत डायरेक्टर प्रकाश झा ने पिछले 3 सालों में सीरीज के तीन सीजन रिलीज कर दिए हैं और चौथे सीजन के ऐलान के बाद फैन्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
nana patekar working in prakash jha directed laal batti
खबरों के मुताबिक चौथी किस्त में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। अभी तक कोई भी ठोस जानकारी सामने नहीं आ रही थी, लेकिन अब नाना पाटेकर ने खुद ही अपने कमबैक प्रोजेक्ट को लेकर मुंह खोल दिया है। उन्होंने बताया है कि वह प्रकाश झा की वेब सीरीज के जरिए वापसी करने जा रहे हैं। इससे कयास लगाए जा रहे थे कि क्या ये वेब सीरीज आश्रम होगी, लेकिन आपको बता दें कि ये आश्रम नहीं बल्कि बत्ती होगी।
लाल बत्ती एक सोशियो पॉलिटिकल वेब सीरीज होगी और इस सीरीज के जरिए नाना पाटेकर और प्रकाश झा फिर एक बार साथ नजर आएंगे।
TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर नाना पाटेकर ने खुद इस सीरीज की बात कुबूल की। एक्टर ने कहा हां मैं वो सीरीज कर रहा हूं। लाल बत्ती एक ऐसी वेब सीरीज है जो कि राजनीति के काले पन्नों को उजागर करेगी। इस सीरीज में नाना पाटेकर एक राजनेता का किरदार निभाते नजर आएंगे।
आपको बता दें ये पहली बार नहीं है जब प्रकाश झा और नाना पाटेकर ने हाथ मिलाया हो इससे पहले भी दोनों ने साथ काम किया है। इससे पहले फिल्म ‘राजनीति’ में दोनों ने साथ काम किया था। साल 2010 में आई इस फिल्म में रणबीर कपूर, अजय देवगन, नसीरुद्दीन शाह, मनोज बाजपेयी और कटरीना कैफ अहम किरदार निभाते नजर आए थे।
बात करें Aashram 4 की तो सीजन 4 का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। इसमें बॉबी देओल खुद को भगवान बता रहे हैं। वहीं त्रिधा चौधरी की थोड़ी सी झलक गई है। इसके साथ इसमें कुछ ट्विस्ट भी नजर आ रहा है। ये ट्विस्ट ये है कि पम्मी बाबा के आश्रम में वापस आ गई हैं और बाबा के जाल में फंसी दिख रही हैं। ये उसकी कोई चाल है या वाकई वह बाबा के चुंगल में फंस गई हैं। इस बड़े सवाल के साथ आश्रम 4 का टीजर वीडियो फैंस को देखने को मिलता है।