href="https://www.patrika.com/hollywood-news/sanju-newton-and-guli-gulia-nominate-for-australian-academy-award-2-3516692/?utm_source=PatrikaFacebook&utm_medium=Social" target="_blank" rel="noopener">यह भी पढेः भारतीय सिनेमा की ये 3 बड़ी फिल्में आस्ट्रेलियन अकादमी पुरस्कार के लिए नॉमीनेट, एक में रणबीर हैं लीड स्टार
यूट्यूब पर वीडियो हो रहा वायरल
फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ का गाना ‘प्रोपर पटोला…’ यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने को एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके साथ ही ये गाना यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंडिंग कर रहा है। गाने के बोल पंजाबी भाषा में हैं। इसमें जहां अर्जुन और परिणीति के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है वहीं गाने में बादशाह भी रैपिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इसे झूमने पर आप मजबूर हो जाएंगे। इस गाने को दिलजीत दोसांझ और आस्था गिल ने अपनी आवाज दी है। वहीं इलका म्युजिक बादशाह ने दिया है।
href="https://www.patrika.com/bollywood-news/bollywood-celebrities-at-krishna-raj-kapoor-prayer-meet-1-3516847/?utm_source=PatrikaFacebook&utm_medium=Social" target="_blank" rel="noopener">यह भी पढ़ेः कृष्णा राज कपूर की प्रार्थना सभा में श्रद्धांजलि देने पहुंचे ये बॅालीवुड स्टार्स, देखें फोटोज
ऐसी है फिल्म की कहानी
डायरेक्टर विपुल अम्रुतलाल शाह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ एक रोमांटिक और ड्रामा मूवी है। इसकी कहानी लव स्टोरी बेस्ड है। इसमें रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी का भी जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ का सीक्वल है। ‘नमस्ते लंदन’ में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ को लीड रोल में देखा गया था। लेकिन इस मूवी के दूसरे भाग में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी। यह फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।