बॉलीवुड

नागा चैतन्य ने अमिताभ बच्चन के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, शोभिता धूलिपाला से जल्द करेंगे शादी

साउथ स्टार नागा चैतन्य, शोभिता संग अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे। इसके बाद स्टेज पर उन्होंने ‘बिग बी’ के पैर छुए।

मुंबईOct 29, 2024 / 02:26 pm

Saurabh Mall

amitabh-bachachan

South Star Naga Chaitanya: शोभिता धूलिपाला से जल्द शादी करने वाले साउथ स्टार नागा चैतन्य ने अपने संस्कारों का उदाहरण पेश किया। एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे अभिनेता ने अमिताभ बच्चन के पैर छू आशीर्वाद लिया।
Amitabh-Bachchan

नागा चैतन्य अमिताभ बच्चन का पैर छूते आए नजर

नागा चैतन्य हाल ही में स्ट्रीमिंग सीरीज ‘धूता’ में नजर आए थे। अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) नेशनल अवॉर्ड 2024 का आयोजन हैदराबाद में किया गया है। कार्यक्रम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नागा चैतन्य अमिताभ बच्चन का पैर छूते नजर आ रहे हैं।
Amitabh-Bachchan-Nagarjun-Chiranjeevi
Amitabh-Bachchan-Nagarjun-Chiranjeevi
नागा चैतन्य ने अपनी होने वाली पत्नी शोभिता धुलिपाला के साथ कार्यक्रम में स्टाइलिश तरीके से एंट्री की। दोनों ही अपने फॉर्मल आउटफिट में काफी आकर्षक लग रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचे नागा चैतन्य ने नीले रंग की जैकेट और शोभिता ने हरे रंग की पोशाक पहनी थी।

पारंपरिक परिधान साड़ी में दिखीं शोभिता

कार्यक्रम में शोभिता पारंपरिक परिधान साड़ी में दिखीं। उन्होंने बालों का बन बनाया था और उसे फूलों से सजाया था। कुछ दिनों पहले ही ‘मेड इन हेवन’ की अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पसुपु दंचदम समारोह की तस्वीरें पोस्ट कीं, यह रस्म तेलुगू संस्कृति में शादी के उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है।
Sobhita-Dhulipala-Naga-Chaitanya
Sobhita-Dhulipala-Naga-Chaitanya
तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा गोधुमा राय पसुपु दंचदम और इसलिए यह शुरू होता है। इस अवसर के लिए, अभिनेत्री ने सिल्क की साड़ी को सुनहरे ब्लाउज से मैच किया था।
तस्वीरों में अभिनेत्री अपने परिवार की महिलाओं के साथ पोज देती नजर आ रही थीं। तस्वीरों में अभिनेत्री हल्दी पीसने और पुजारी और अपने परिवार के बड़ों के साथ कई रस्मों को तल्लीनता से निभाती दिखी थीं।
यह भी पढ़ें: फेमस एक्ट्रेस का वीडियो वायरल, बदसलूकी के बाद लोगों से हुआ झगड़ा, और फिर…

Hindi News / Entertainment / Bollywood / नागा चैतन्य ने अमिताभ बच्चन के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, शोभिता धूलिपाला से जल्द करेंगे शादी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.