बॉलीवुड

Sara Ali Khan की बाहों से लेकर Janhvi Kapoor के हाथ को थामने वाला यह अजनबी शख्स कौन? बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का बना है पसंदीदा..

ओरहान (Orhan Awatramani) नाम के इस शख्स की दोस्ती ना केवल जाह्नवी (Janhvi Kapoor) और सारा (Sara Ali Khan) से है बल्कि वो नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda), सलमान की भांजी एलीजा अग्निहोत्री, जावेद जाफरी की बेटी अलाविया, अन्नया पांडे और पूजा बेदी की बेटी आलिया इब्राहिम के साथ भी मस्ती करते नजर आते रहते हैं।

Aug 04, 2021 / 07:41 pm

Pratibha Tripathi

Orhan Awatramanipopular bollywood girl gang

नई दिल्ली। बॉलीवुड में ज्यादातर एक्ट्रेस किसी बिजनेसमेन के साथ या फिर किसी अभिनेता का साथ वक्त बीताते नजर आती हैं। लेकिन इन दिनों बॉलीवुड गर्लगैंग का पसंदीदा ऐसा शख्स बना हुआ है जो हर किसी सेलेब्स का साथ देते नजर आ रहा है। वो कभी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का हाथ थामे नजर आता है तो कभी नबाब खानदान की लाडली सारा अली खान (Sara Ali Khan) की बाहों में हाथ डाले नजर आता है। इतनी ही नही अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या से लेकर संजय कपूर की बेटी शनाया भी उस श्खस के साथ वक्त बिताते नजर आ ही जाती हैं। बॉलीवुड की गर्ल गैंग के बीच खूब पॉपुलर होने वाले इस अनजान शख्स का नाम ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani) उर्फ Orry है। आज हम आपको इस शख्स के बारे में बताएंगे…

ओरहान (Orhan Awatramani) नाम के इस शख्स की दोस्ती जाह्नवी (Janhvi Kapoor) और सारा (Sara Ali Khan) के साथ साथ नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda), सलमान की भांजी एलीजा अग्निहोत्री, के साथ भी बै इतनी ही नही वो जावेद जाफरी की बेटी अलाविया, अन्नया पांडे और पूजा बेदी की बेटी आलिया इब्राहिम के साथ भी मस्ती करते नजर आते रहते हैं।

orhan_awatramani.jpg

सीनियर एक्ट्रेस के भी क्लोज

बॉलीवुड की पार्टीज में भी ओरहान की मौजूदगी सीनियर एक्ट्रेस के बीच ही रहती है।. ओरहान करीना कपूर के साथ तब्बू जैसी सीनियर एक्ट्रेस के भी काफी क्लोज हैं और उनके साथ भी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sara Ali Khan की बाहों से लेकर Janhvi Kapoor के हाथ को थामने वाला यह अजनबी शख्स कौन? बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का बना है पसंदीदा..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.