हिन्दुओं अब सोचो, क्या हो गया है: स्वरा
स्वरा भास्कर ने इस घटना पर कई ट्वीट किए हैं और कई ट्वीट को रीट्वीट किया है। स्वरा ने कहा कि एक ही हफ्ते में हमने चांद और गटर दोनों की सैर कर ली है। मुजफ्फरगरनगर पुलिस की कार्यशैली पर भी स्वरा ने एतराज जताया है। स्वरा ने ट्वीट कर लिखा, जो मेरे हिन्दु साथी आज हैरान हो रहे हैं, वो समझें कि अगर आपने बीजेपी को वोट दिया है। नफरत के सामने ‘तटस्थ’ होने की कोशिश की है। पिछले दशक में जो कुछ भी हुआ है उसके सामने चुप रहे हैं। फिर अपना हैरानी और शॉक की बत्ती बनाकर रख लीजिए।
स्वरा भास्कर ने इस घटना पर कई ट्वीट किए हैं और कई ट्वीट को रीट्वीट किया है। स्वरा ने कहा कि एक ही हफ्ते में हमने चांद और गटर दोनों की सैर कर ली है। मुजफ्फरगरनगर पुलिस की कार्यशैली पर भी स्वरा ने एतराज जताया है। स्वरा ने ट्वीट कर लिखा, जो मेरे हिन्दु साथी आज हैरान हो रहे हैं, वो समझें कि अगर आपने बीजेपी को वोट दिया है। नफरत के सामने ‘तटस्थ’ होने की कोशिश की है। पिछले दशक में जो कुछ भी हुआ है उसके सामने चुप रहे हैं। फिर अपना हैरानी और शॉक की बत्ती बनाकर रख लीजिए।
क्या है वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में क्लीासरूम में टीचर क्लास में एक बच्चे को बाकी बच्चों से थप्पड़ लगवा रही है।बच्चे बारी-बारी से उठकर इस बच्चे को माररहे हैं। टीचर बाकी बच्चों से कह रही है कि इस मुस्लिम को जोर से क्यों नहीं मार रहे हो।
यह भी पढ़ें