आइए हम जानते हैं उन मुस्लिम कलाकारों के बारे में जिन्होंने हिंदू नाम रखकर बेशुमार शोहरत कमाई। हालांकि बॉलीवुड में नाम बदलकर काम करना अब चलन बन गया है। मशहूर एक्टर दिलीप कुमार ने अपना नाम यूसुफ खान से बदलकर दिलीप कुमार रख लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें लगता था कि मुस्लिम होने की वजह से उनकी फिल्में कोई नहीं देखेगा।
यह भी पढ़ें
जावेद अख्तर और ‘एनिमल’ डायरेक्टर के बीच छिड़ी जुबानी जंग, “फिल्म का बनना नहीं चलना खतरनाक है…”
80 और 90 के दशक के सबसे खतरनाक विलेन का रोल करने वाले अजीत ने भी अपना नाम बदल रखा था। उनका नाम असली नाम हामिद अली खान था। हिंदी सिनेमा में कॉमेडी की बात हो और जॉनी वॉकर का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता। वह अपनी शानदार अदाकारी की वजह से लोगों के दिलों में आज भी जिंदा है। लेकिन जॉनी वॉकर का असली नाम बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी था।
80 और 90 के दशक के बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडी एक्टर जगदीप ने भी अपना नाम बदलकर फिल्मों में काम किया है। जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी है। संजय ने चेतन आनंद की फिल्म ‘हकीकत’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। संजय फिरोज खान के छोटे भाई है। उनका असली नाम शाह अब्बास खान है।
जयंत हिंदी सिनेमा के अच्छे एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। लेकिन उन्होंने भी अपना नाम बदलकर ही फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। जयंत का असली नाम जकारिया खान है। इसके अलावा मधुबाला और मीना कुमारी जैसी मशहूर एक्ट्रेस ने भी अपना नाम बदलकर ही बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। मीना कुमारी का असली नाम महजबीन बानो था। वहीं मधुबाला का असली नाम मुमताज जहां था।