भाभी ने डोनेट की थी किडनी
निधन से पहले ही वाजिद खान की किडनी खराब हो गई थी। कुछ महीने पहले ही उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट करवाई थी। किडनी उन्हें उनकी भाभी ने डोनेट की थी। हालांकि, किडनी ट्रांसप्लांट के बाद उन्हें इंफेक्शन हो गया और सक्सेसफुल नहीं हो पाई।
मां भी कोरोना पॉजिटिव
वाजिद खान को जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनकी देखभाल के लिए उनकी मां रजिया खान रूकी हुई थीं। इस दौरान अन्य कोरोना पेसेंट के संपर्क में आने से उनकी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई थी। वहीं वाजिद का निधन भी कोरोना वायरस के संक्रमण और रिनल फेल्योर से हुआ बताया जा रहा है।