बॉलीवुड

एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी मुन्ना भाई और सर्किट की जोड़ी, इस दिन शुरू होगी तीसरे भाग की शूटिंग

पहले ‘मुन्ना एमबीबीएस’, फिर ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ और अब इस फिल्म का तीसरा भाग ‘द एंड ऑफ मुन्ना भाई’ की डेट्स सामने आ चुकी हैं।

Sep 19, 2019 / 05:11 pm

Riya Jain

एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी मुन्ना भाई और सर्किट की जोड़ी, इस दिन शुरू होगी तीसरे भाग की शूटिंग

साल 2003 में आई संजय दत्त ( sanjay dutt ) की धमाकेदार फिल्म ‘मुन्ना एमबीबीएस’ ( munna bhai mbbs ) के सीक्वल को लेकर कई दिनों से खबरें सामने आ रही हैं। पहले ‘मुन्ना एमबीबीएस’, फिर ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ और अब इस फिल्म का तीसरा भाग ‘द एंड ऑफ मुन्ना भाई’ की डेट्स सामने आ चुकी हैं।

 

हाल में एक इंटरव्यू में संजय दत्त से जानकारी देते हुए बताया, ‘मुझे लगता है राजकुमार हिरानी इस सवाल का सही उत्तर देंगें, मगर मैं जानता हूं कि वे इसकी स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं, हमें ये प्रोजेक्ट अगले साल के एंड तक इस फिल्म पर काम शुरु कर देना चाहिए।’
एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी मुन्ना भाई और सर्किट की जोड़ी, इस दिन शुरू होगी तीसरे भाग की शूटिंग
संजय दत्त की इस फिल्म का टाइटल ‘द एंड ऑफ मुन्ना भाई’ रखा जा सकता है। ये इस सीरीज की आखिरी फिल्म होने वाली है। प्रोड्यूसर विधु विनोद ने पहले बताया था कि इस फिल्म पर 2017 से काम शुरु किया जाएगा, लेकिन संजय दत्त के केस के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया था।
एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी मुन्ना भाई और सर्किट की जोड़ी, इस दिन शुरू होगी तीसरे भाग की शूटिंग
गौरतलब है कि ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था। फिल्म के पहले भाग में संजय दत्त के अलावा ग्रेसी सिंह, अरशद वारसी, बमन इरानी, सुनील दत्त और जिम्मी शेरगिल ने अहम किरदार निभाए थे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी मुन्ना भाई और सर्किट की जोड़ी, इस दिन शुरू होगी तीसरे भाग की शूटिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.