scriptMunjya Release Date: मलाइका अरोड़ा उर्फ ‘मुन्नी’ की तलाश में निकला नया प्राणी ‘मुंज्या’, CGI दिखाने वाली बनी पहली भारतीय फिल्म | Munjya Release Date new creature in search of Malaika Arora aka Munni Sharvari Wagh first CGI film | Patrika News
बॉलीवुड

Munjya Release Date: मलाइका अरोड़ा उर्फ ‘मुन्नी’ की तलाश में निकला नया प्राणी ‘मुंज्या’, CGI दिखाने वाली बनी पहली भारतीय फिल्म

Munjya Release Date: फिल्म ‘मुंज्या’ का टीजर रिलीज हो गया है। इसमें एक ऐसा नया प्राणी है, जो ‘मुन्नी’ की तलाश में होता है। आइए इस फिल्म से जुड़ी डिटेल्स जानते हैं।

मुंबईMay 21, 2024 / 01:54 pm

Gausiya Bano

munjya release date

अगले महीने रिलीज होगी फिल्म ‘मुंज्या’

Munjya Release Date: आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मुंज्या’ का टीजर रिलीज हो गया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है। हॉरर-कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म का टीजर काफी दिलचस्प है। इसमें ‘मुंज्या’ एक ऐसा नया प्राणी होता है, जो इंसानों जैसे ही बातचीत और चल फिर सकता है। यह एक डिजिटल चमत्कार है, जो अपनी हरकतों से डर पैदा करता है।
यह भी पढ़ें

एक ही दिन ओटीटी पर रिलीज हुईं ये ब्लॉकबस्टर मूवीज, मिस करने की न करें भूल

कब रिलीज होगी ‘मुंज्या’?

फिल्म ‘मुंज्या’ 7 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का ट्रेलर 24 मई को आएगा। ‘मुंज्या’ में शरवरी वाघ, अभय वर्मा, मोना सिंह और एस सत्यराज अहम भूमिका में हैं।

CGI दिखाने वाली पहली भारतीय फिल्म है ‘मुंज्या’

‘मुंज्या’ CGI को दिखाने वाली पहली भारतीय फिल्म है। CGI का मतलब होता है कंप्यूटर जेनरेटेड इमेजरी। इसका इस्तेमाल फिल्मों, वीडियो गेम और टीवी में 3D ग्राफिक्स के रूप में होता है। फिल्म का टीजर देखकर कहा जा सकता है कि मुंज्या रहम्यमयी मुन्नी की तलाश में निकलता है। टीजर देखकर ही मुंज्या के पीछे के रहस्य जानने की उत्सुकता होने लगती है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Munjya Release Date: मलाइका अरोड़ा उर्फ ‘मुन्नी’ की तलाश में निकला नया प्राणी ‘मुंज्या’, CGI दिखाने वाली बनी पहली भारतीय फिल्म

ट्रेंडिंग वीडियो