बॉलीवुड

लॉकअप: मुनव्वर फारूकी ने किया बड़ा खुलासा, बताया कि मैं जब जेल गया था तो किया था यह काम

लॉक अप की कंटेस्टेंट सायशा से बातचीत के दौरान मुनव्वर फारूकी ने कहा कि मैं जब जेल गया था ना, तब मैंने अपना न्यू कॉमेडी स्पेशल लिखना शुरू कर दिया था।

Apr 20, 2022 / 01:37 pm

Sneha Patsariya

कंगना रणौत का रियलिटी शो लॉक अप इन दिनों लोगों को खूब पसंद आ रहा है। शो में लगातार हो रहे खुलासों से दर्शकों में शो को लेकर रुचि बनी हुई है। कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी आए दिन नए नए राज़ से पर्दा उठा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने शादीशुदा होने की बात बताई थी और फिर उन्होंने अपनी मां की मौत की वजह का खुलासा किया था। अब इस बीच शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक मुनव्वर फारूकी ने बड़ा खुलासा कर लोगों को हैरान कर दिया है।
उन्होंने बताया कि पिछले साल गिरफ्तार होने के बाद उन्होंने अपने दिमाग में ही जेल के अनुभव के बारे कॉमेडी स्पेशल बनना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि वो मेरी जिंदगी के सबसे खराब दिन थे लेकिन जेल जाने के दौरान ही उनके दिमाग में कुछ ख्याल आने लगे थे। सिर्फ यही नहीं जेल में रहने के दौरान ही उन्होंने एक बड़ा काम कर लिया था।
लॉक अप के जारी नए प्रोमो में मुनव्वर अपने अरेस्ट के दौरान का किस्सा याद करते हैं। बताते हैं कि जब उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा था, तब उनके मन में कई सारे जोक्स बुन रहे थे। फिर सायशा ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें कभी खुद की ऑटोबायोग्राफी लिखने का मन नहीं किया? तो स्टैंड-अप कमीडियन बोले, ‘मैं स्टैंड-अप लिखना चाहता हूं।’ सायशा ने कहा, ‘वो तो तुम कभी भी कर सकते हो लेकिन तुमको अपने अनुभवों पर एक किताब लिखनी चाहिए। लोगों को लाइफ में कुछ सीखने को मिलेगा कि एक सफल व्यक्ति क्या बीती थी।’ इस पर मुनव्वर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सफलता तो अभी बहुत दूर है। मैं उसके बाद ही अपनी कहानी लिखूंगा।’
हालांकि सायशा ने उन्हें समझाया कि उन्हें अभी से ये सब लिखना शुरू कर देना चाहिए क्योंकि पूरा होने में भी काफी समय लगेगा। तो मुनव्वर ने बताया, ‘जब मैं जेल गया, मैंने अरेस्ट पर अपनी नई स्पेशल कॉमेडी लिखनी शुरू कर दी थी। जब मैं पुलिस स्टेशन पहुंचा, तब जोक्स मेरे दिमाग में आने शुरू भी हो गए थे। मैं उस समय बहुत ज्यादा बुरी कंडीशन में था। वो मेरी लाइफ से सबसे बुरे दिन थे। उसी समय पर मैं सब कुछ ऑबजर्व कर रहा था और उन सब के बारे में जोक्स मन में लिख रहा था।’
मुनव्वर ने आगे बताया, ‘अभी मेरे पास डेढ़ से दो घंटे का लंबा शो है। वो मेरे अरेस्ट होने और जेल से बाहर आने के बारे में है। धर्म के बारे में कोई जोक नहीं है। न ही कोई राजनीतिक व्यंग है और न किसी सेलिब्रिटी के बारे में है। जोक सिर्फ मेरे बारे में। मेरे पर है। जिसमें मैं कैसे जेल गया और वहां से कैसे बाहर आया, के बारे में है।’
गौरतलब है कि पिछले साल की शुरुआत में मुनव्वर फारूकी को हिंदू-देवी देवताओं पर चुटकुले सुनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। कार्यक्रम इंदौर के कैफे मोनरो में 1 जनवरी को रखा गया था। इस मामले में इंदौर पुलिस ने कॉमेडियन फारूकी और उनके चार साथियों को गिरफ्तार किया था। कई कोर्ट से ज़मानत खारिज होने के बाद मुनव्वर को पिछले साल फरवरी में सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिल गई थी। आदेश के 36 घंटे के बाद उन्हें रिहा किया गया था।
यह भी पढ़ें

KGF के ‘रॉकी’ की ऑनस्क्रीन मां रियल लाइफ में हैं काफी गॉर्जियस, तस्वीरें देख उड़ेंगे होश

Hindi News / Entertainment / Bollywood / लॉकअप: मुनव्वर फारूकी ने किया बड़ा खुलासा, बताया कि मैं जब जेल गया था तो किया था यह काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.