‘बाबा का ढाबा’ के बुर्जुग दंपत्ति संग ठगी करने पर आया R.Madhavan का रिएक्शन, गौरव वासन का किया सपोर्ट
धार्मिक भावनाओं को पहुंचाया ठेस
दरअसल, 17 अक्टूबर को कंगना और उनकी बहन के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। दोनों ही बहनों पर साम्प्रदायिक तनाव फैलाने का आरोप लगाया गया है। जिसके चलते उनके ही ट्वीट का हवाला दिया गया है। कंगना और रगोली पर 124 ए सहित कई और धाराओं को के तहत एफआईआर को दर्ज किया गया है।
एजाज खान ने निक्की तंबोली से धुलवाए अपने अंडर गारमेंट्स? ट्विटर पर फूटा Kamya Punjabi का गुस्सा
जिसके बाद अदालत ने दायर हुई याचिका की जांच करने के लिए बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट ने हिंदी सिनेमा जगत के निर्देशक मुनव्वर अली सय्यद ( Director munawwar ali syed ) की शिकायत पर पुलिस को जांच करने के आदेश दिया था।
वकील ने दी आरोपों की जानकारी
वहीं खबरों की मानें तो निर्देशक मुनव्वर अली सय्यद के वकील का कहना है कि बीते कई समय से अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया के माध्यम से और टीवी चैनलों में इंटरव्यू के माध्यम से नेपोटिज्म का नाम लेकर बॉलीवुड को बदनाम कर रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिन लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है। उनका यह भी मानना है कि सोशल मीडिया पर कंगना ने अपने ट्विट्स के माध्यम से कई आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की है।
जिससे समाज का माहौल तो खराब हो रही रहा है,लेकिन साथ ही कई तरह से धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही हैं। यही वजह है कि उन पर सुमदायों के बीच तनाव पैदा करने, धार्मिक भावनाओं को जानकर आहत करना और राजद्रोह जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।