बॉलीवुड

सुशांत की मौत के मामले में अब मुंबई पुलिस ने धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्वा मेहत को भेजा समन

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में मुंबई पुलिस लगातार लोगों से पूछताछ कर रही है। अब तक लगभग 40 से ज्यादा से पूछताछ हो चुकी है।

Jul 26, 2020 / 10:00 pm

Sunita Adhikari

sushant singh rajput apoorva mehta

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में मुंबई पुलिस लगातार लोगों से पूछताछ कर रही है। अब तक लगभग 40 से ज्यादा से पूछताछ हो चुकी है। जिसमें उनके परिवार वाले, करीबी दोस्त और इंडस्ट्री के कई लोग शामिल हैं। हाल ही में पुलिस ने सुशांत की आखिरी फिल्म Dil Bechara के निर्देशक मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra), यशराज फिल्म्स के अध्यक्ष आदित्य चोपड़ा, वाईआरएफ के कास्टिंग निर्देशक शानू शर्मा और फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद से पूछताछ की है। अब खबर आ रही है कि मुंबई पुलिस धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्वा मेहता (Apoorva Mehta) से भी पूछताछ करेगी। जिसके तहत अपूर्वा मेहता को पुलिस ने समन भेजा है।
वहीं, इससे पहले ये खबर आई थी कि सुशांत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और करण जौहर (Karan Johar) के मैनेजर से पूछताछ करेगी। महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने इस खबर की पुष्टि की है। रविवार को उन्होंने कहा कि महेश भट्ट और करण जौहर के मैनेजर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जरूरत पड़ेगी तो करण जौहर को भी पूछताछ के लिए पुलिस बुला सकती है।
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके निधन से अभी तक फैंस उबर नहीं पाए हैं। सोशल मीडिया पर लगातार ये मांग उठ रही है कि सुशांत की मौत की जांच सीबीआई द्वारा होनी चाहिए। न सिर्फ फैंस बल्कि एक्टर्स से लेकर नेता भी अब सीबीआई जांच को लेकर अपनी आवाज उठा रहे हैं। कुछ वक्त पहले बीजेपी सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी (Subramanian Swamy) ने भी सुशांत की मौत का मामला सीबीआई द्वारा जांच करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी।
जिसके बाद खबर आई कि वह चिट्ठी अब पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तक पहुंच गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने चिट्ठी को स्वीकार कर लिया है। इसकी जानकारी खुद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी के वकील ईशकरण भंडारी ने ट्वीट के जरिए दी। इस खबर के बाद अब फैंस को एक उम्मीद जग चुकी है कि अह शायद सीबीआई जांच हो सकती है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सुशांत की मौत के मामले में अब मुंबई पुलिस ने धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्वा मेहत को भेजा समन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.