आईपीएस ऑफिसर विनय तिवारी ने बाहर आते ही मुंबई पुलिस और बीएमसी ( IPS Officer Vinay Tiwari Comment On Mumbai Police And BMC ) पर तंज कसा कि मुंबई पुलिस ने उन्हें क्वांरटीन नहीं किया था। बल्कि सुशांत के सुसाइड केस ( Sushant Singh Rajput Suicide Case ) उन्हें क्वारंटीन किया था। आईपीएस ऑफिसर ने बयान देते हुए कहा कि “मुंझे क्वारंटीन नहीं किया है, बल्कि जांच को क्वारंटीन किया है। मैं को अपने साथ अच्छी यादों को लेकर जा रहा हूं। इस बात में दो राय नहीं की मुंबई पुलिस के बर्ताव की वजह से जांच पर असर पड़ा है।” जानकारी के अनुसार आज ही वह पटना के लिए रवाना भी हो जाएंगे।
वहीं आज पटना पुलिस के चार अधिकारी भी पटना ( Four officers of Patna Police have also gone back to Patna ) भी वापस चले गए है। उनके हाथ भी कोई खास सबूत नहीं लग पाएं हैं। मुंबई में टीम एक हफ्ते से जांच ( The team was investigating in Mumbai for a week ) कर रही थी। जहां मुंबई पुलिस उनका सहयोग नहीं कर रही थी। साथ ही जांच पड़ताल के लिए भी पटना पुलिस पैदल और ऑटो के जरिए ही जा रहे थे। बता दें आज रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty Reached ED Office ) अपना बयान दर्ज करवाने ED दफ्तर पहुंची है। जहां उनके साथ उनका भाई भी है। जानकारी के अनुसार रिया जांच में बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रही है। उनके भाई शौविक ( Shovik Chakraborty ) से भी ED पूछताछ की।