माना जा रहा है कि अगस्त में सिनेमाघर खुलते ही दर्शकों की भीड़ एकदम से नहीं आएगी। लोगों में कोरोना के चलते थोड़ी झिझक रहेगी। ऐसे में सिनेमाघरों में पहले बॉलीवुड की जगह हॉलीवुड (Hollywood) की बड़ी फिल्मों को रिलीज किया जाएगा। इनमें क्रिस्टोफर नोलन की ‘टेनेंट’ और डिज्नी वालों की ‘मुलान’ शामिल हैं। ये 12 अगस्त को रिलीज होगी। इसके अलावा हॉलीवुड के अन्य बड़े बैनर की मूवी को भी मल्टीप्लेक्स में उतारा जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आइनॉक्स मूवीज के अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन महीनों से सिंगल स्क्रीन (Single Screen) और मल्टीप्लेक्स बंद होने से करीब 4500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। क्योंकि टिकट्स (Movie Tickets) से हर महीने लगभग 1000 करोड़ रुपए की कमाई होती थी। जबकि 500 करोड़ रुपए फूड और बेवरेज से आ जाते हैं।