मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी और जहीर का किया सपोर्ट
मुकेश खन्ना ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “सोनाक्षी और जहीर की शादी को हिन्दू-मुस्लिम एंगल में मत डालो। सोनाक्षी ने जो किया है वो उन्होंने ऐसे अचानक शादी नहीं की है। दोनों 6-7 साल रहे हैं तब दोनों ने शादी की है। लोग इसे लव जिहाद से जोड़ रहे हैं। लव जिहाद तब होता है जब किसी बच्ची की शादी जबरदस्ती करवाई जाती है।” यह भी पढे़: सोनाक्षी सिन्हा- जहीर इकबाल के रिश्ते में आई दरार! पत्नी से दूर भागते दिखे शत्रुघ्न सिन्हा के दामाद मुकेश ने आगे कहा, “क्या हिन्दू-मुस्लिम शादी नहीं कर सकते क्या। हमारे टाइम पर भी बहुत ने की है। सुखी हैं वो। वैसे भी इनकी शादी का मसला इनके परिवार का है। वो उनके घर का मामला है। वैसे शत्रुघ्न ने पहले कहा था कि मुझे पता नहीं फिर एंड में बोले कि मैं अटेंड करने वाला हूं जो लोग बातें बना रहे हैं उन्हें कहूंगा खामोश। उन्होंने सही बोला, उनके घर का मामला है यार।”