इसी बीच टीजर को लेकर एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) के साथ-साथ रामानंद सागर की ‘रामायण’ में सीता माता का किरदार निभाने वाले दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhaliya) ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। वहीं अब राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) का दोनों के बयानों पर रिएक्शन आया है, जिसमें उन्होंने दोनों को जवाब दिया है।
हाल में मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने इस पूरे विवाद पर फिल्म के कलाकारों से लेकर मेकर्स तक पर निशाना साधा और कहा कि ‘उन्होंने कलयुग को महाभारत की व्याख्या के रूप में बनाया, लेकिन उन्होंने कभी नहीं कहा कि वे इसे दोहरा रहे हैं। रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्यों को तकनीक से नहीं बनाया जा सकता’।
वहीं दीपिका चिखलिया ने कहा कि ‘मैंने टीजर देखा। ये उस ‘रामायण’ से बहुत अलग है, जिसे हमने देखा था और मुझे पता है कि भारत के लोग इसके साथ बड़े हुए हैं। निश्चित तौर पर तकनीक का होना शानदार बात है, लेकिन मुझे लगता है कि यह उस युग को नहीं दर्शाती जिसमें वास्तविक रामायण घटित हुई’। वहीं इन दोनों स्टार्स का जवाब अब मनोज मुंतशिर दिया है।
उन्होंने हाल में बात करते हुए कहा कि ‘सबसे पहली बात हमारी फिल्म असल रामायण से 1 प्रतिशत भी अलग नहीं है। दीपिका जी का स्टेटमेंट मैंने सुना वह कह रही थीं कि रामायण बहुत सीधी सी कहानी है। इसको किसी VFX की जरूरत नहीं है। तो मैं उनको बताना चाहता हूं उस वक्त भी VFX था, जब रामायण आई थी। वह उस दौर का था। हम अपने समय का VFX दिखा रहे हैं’।
हाल में मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने इस पूरे विवाद पर फिल्म के कलाकारों से लेकर मेकर्स तक पर निशाना साधा और कहा कि ‘उन्होंने कलयुग को महाभारत की व्याख्या के रूप में बनाया, लेकिन उन्होंने कभी नहीं कहा कि वे इसे दोहरा रहे हैं। रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्यों को तकनीक से नहीं बनाया जा सकता’।
यह भी पढ़ें
Shehnaaz Gill का नया गाना ‘पेट निकल ही आता है’ तेजी से हो रहा वायरल!
वहीं दीपिका चिखलिया ने कहा कि ‘मैंने टीजर देखा। ये उस ‘रामायण’ से बहुत अलग है, जिसे हमने देखा था और मुझे पता है कि भारत के लोग इसके साथ बड़े हुए हैं। निश्चित तौर पर तकनीक का होना शानदार बात है, लेकिन मुझे लगता है कि यह उस युग को नहीं दर्शाती जिसमें वास्तविक रामायण घटित हुई’। वहीं इन दोनों स्टार्स का जवाब अब मनोज मुंतशिर दिया है।
उन्होंने हाल में बात करते हुए कहा कि ‘सबसे पहली बात हमारी फिल्म असल रामायण से 1 प्रतिशत भी अलग नहीं है। दीपिका जी का स्टेटमेंट मैंने सुना वह कह रही थीं कि रामायण बहुत सीधी सी कहानी है। इसको किसी VFX की जरूरत नहीं है। तो मैं उनको बताना चाहता हूं उस वक्त भी VFX था, जब रामायण आई थी। वह उस दौर का था। हम अपने समय का VFX दिखा रहे हैं’।
मनोज मुंतशिर ने आगे कहा कि ‘कोई ऐसी रेखा नहीं है हम सब एक ही तरफ हैं। हम सब लोग भगवान श्री राम के सेवक हैं। यह हमारे घर का मामला है। हम घर में ही सुलझा लेंगे। अभी तो सिर्फ कुछ देर का टीजर सामने आया है। बाकी इसके अलावा भी मेरे पास दिखाने को बहुत कुछ है। एक मौका तो दें हमें। मैं मानता हूं कि भगवान राम को लेकर लोगों की भावनाएं उग्र हैं’।
उन्होंने आगे कहा कि ‘होनी भी चाहिए, क्योंकि हम उनके चरणों में श्रद्धा पूर्वक शीश झुकाते हैं। मुझे हिन्दू जनमानस पर विश्वास है, मैं जानता हूं अच्छी तरह से कि जिस दिन उनको हमारी नियत, हमारा उद्देश्य वो समझ लेंगे वो सबसे पहले आकर हमारी फिल्म का समर्थन करेंगे’। बता दें कि ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें