मुकेश छाबड़ा ने ट्विटर पर सुशांत को याद करते हुए लिखा- एक महीना हो गया है आज, अब तो कभी तेरा फोन भी नहीं आएगा। मुकेश का ये ट्वीट देखते ही सुशांत के फैंस भड़क गए। एक के बाद एक यूजर ने उनपर सवाल उठाने शुरू कर दिए। सुशांत के फैंस उनके हर शुभचिंतक से सीबीआई जांच की अपील कर रहे हैं। जिसे भी वो शांत देखते हैं उनको खूब लताड़ लगाते हैं। ऐसा ही कुछ मुकेश छाबड़ा के साथ भी हो रहा है। एक फैन ने लिखा- सब एक्टिंग कर रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार जाग जाओ।
दूसरे फैन ने लिखा- वो ये बाते सुन ही नहीं रहे.. अगर थोड़ी शर्म ना.. एहसान फरामोश.. उन्होंने तुम्हे डायरेक्टर बनाया है, तुम्हारी फर्स्ट फिल्म करके और वहीं उनकी आखिरी फिल्म हो गई..
वहीं एक यूजर ने लिखा है- आप फिल्म को लेकर ये सब कर रहे हैं, क्या आपने एक बार भी #SushantSinghRajput की मौत के लिए सीबीआई जांच हो इसके लिए कुछ कहा.? नहीं… आपको भी तो सभी इंडस्ट्री वाले लोगों की गुड बुक्स में जो रहना है और 24 तारीख के बाद आप भी भूल जाएंगे कि सुशांत कौन हैं।
वहीं कुछ फैंस मुकेश छाबड़ा के सपोर्ट में भी नजर आए। उनके पोस्ट के साथ वो भी बेहद इमोशनल दिखाई दिए। बता दें कि मुकेश छाबड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर भी कई तस्वीरों के साथ सुशांत के लिए पोस्ट किया है। जिसमें उनकी और सुशांत की फोटोज बेहद भावुक कर देने वाली हैं।