scriptSushant को याद कर मुकेश छाबड़ा बोले- अब तो कभी फोन भी नहीं आएगा तेरा.. फैंस बोले- नाटक बंद करो, CBI जांच की मांग करो | mukesh chabbra post on sushant singh rajput death one month fans troll | Patrika News
बॉलीवुड

Sushant को याद कर मुकेश छाबड़ा बोले- अब तो कभी फोन भी नहीं आएगा तेरा.. फैंस बोले- नाटक बंद करो, CBI जांच की मांग करो

सुशांत के जिगरी दोस्त और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने उनके लिए इमोशनल पोस्ट (Mukeshh Chhabra post for Sushant) किया है। लेकिन मुकेश का पोस्ट देखकर सुशांत के फैंस भड़क गए हैं और उन्होंने उनपर जमकर अपना गुस्सा निकाला (Sushant fans trolled Mukesh Chhabra) है।

Jul 14, 2020 / 03:46 pm

Neha Gupta

Mukesh Chhabra trolled by Sushant Singh Fans on his post

Mukesh Chhabra trolled by Sushant Singh Fans on his post

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने निधन को एक महीना (Sushant Singh death one month) हो चुका है। लेकिन अभी भी उनके फैंस और दोस्त इस सदमें से बाहर नहीं आ पाए हैं। सोशल मीडिया पर सुशांत के फैंस की लगातार एक ही मांग चल रही है कि उनके केस की सीबीआई जांच (Sushant fans CBI appeal) हो। सुशांत के फैंस ये मानने को तैयार नहीं है कि उन्होंने सुसाइड की है। इसी बीच सुशांत के जिगरी दोस्त और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने उनके लिए इमोशनल पोस्ट (Mukeshh Chhabra post for Sushant) किया है। लेकिन मुकेश का पोस्ट देखकर सुशांत के फैंस भड़क गए हैं और उन्होंने उनपर जमकर अपना गुस्सा निकाला (Sushant fans trolled Mukesh Chhabra) है।

https://twitter.com/CastingChhabra/status/1282872233690464257?ref_src=twsrc%5Etfw

मुकेश छाबड़ा ने ट्विटर पर सुशांत को याद करते हुए लिखा- एक महीना हो गया है आज, अब तो कभी तेरा फोन भी नहीं आएगा। मुकेश का ये ट्वीट देखते ही सुशांत के फैंस भड़क गए। एक के बाद एक यूजर ने उनपर सवाल उठाने शुरू कर दिए। सुशांत के फैंस उनके हर शुभचिंतक से सीबीआई जांच की अपील कर रहे हैं। जिसे भी वो शांत देखते हैं उनको खूब लताड़ लगाते हैं। ऐसा ही कुछ मुकेश छाबड़ा के साथ भी हो रहा है। एक फैन ने लिखा- सब एक्टिंग कर रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार जाग जाओ।

https://twitter.com/hashtag/MahaCMCBIForSSR?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

दूसरे फैन ने लिखा- वो ये बाते सुन ही नहीं रहे.. अगर थोड़ी शर्म ना.. एहसान फरामोश.. उन्होंने तुम्हे डायरेक्टर बनाया है, तुम्हारी फर्स्ट फिल्म करके और वहीं उनकी आखिरी फिल्म हो गई..

https://twitter.com/CastingChhabra/status/1282872233690464257?ref_src=twsrc%5Etfw
एक फैन लिखता है- सबसे पहले इसको बोलो ड्रामा बंद करे। दिल बेचारा इसकी फर्स्ट और लास्ट मूवी होगी जो सुशांत के फैंस देखेंगे।

https://twitter.com/hashtag/MahaCMCBIForSSR?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
एक ने लिखा- इतना दुख है तो सीबीआई जांच के लिए अभी तक क्यों नहीं कहा कुछ.. किससे डर रहे हैं आप??
https://twitter.com/hashtag/MahaGovtCBIForSSR?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
एक यूजर लिखता है- कितनी एक्टिंग करते हो सर, अगर इतना प्यार होता तो उसकी मूवी थिएटर में रिलीज करते।

https://twitter.com/hashtag/CBIEnquiryForSSR?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
एक और यूजर ने लिखा- नाटक मत करो दोस्त.. इतना बुरा लग रहा तो चैन से कैसे बैठे हो?? हमे देखो क्या रात क्या दिन कुछ पता नहीं.. बस न्याय के लिए लड़ रहे
https://twitter.com/hashtag/MahaCMCBIForSSR?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
एक फैन ने तो यहां तक लिख दिया- बचाया क्यों नहीं फिर सुशांत को

https://twitter.com/sonalis91671895/status/1282909151962660864?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं एक यूजर ने लिखा है- आप फिल्म को लेकर ये सब कर रहे हैं, क्या आपने एक बार भी #SushantSinghRajput की मौत के लिए सीबीआई जांच हो इसके लिए कुछ कहा.? नहीं… आपको भी तो सभी इंडस्ट्री वाले लोगों की गुड बुक्स में जो रहना है और 24 तारीख के बाद आप भी भूल जाएंगे कि सुशांत कौन हैं।

https://twitter.com/hashtag/SushantSinghRajput?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं कुछ फैंस मुकेश छाबड़ा के सपोर्ट में भी नजर आए। उनके पोस्ट के साथ वो भी बेहद इमोशनल दिखाई दिए। बता दें कि मुकेश छाबड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर भी कई तस्वीरों के साथ सुशांत के लिए पोस्ट किया है। जिसमें उनकी और सुशांत की फोटोज बेहद भावुक कर देने वाली हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sushant को याद कर मुकेश छाबड़ा बोले- अब तो कभी फोन भी नहीं आएगा तेरा.. फैंस बोले- नाटक बंद करो, CBI जांच की मांग करो

ट्रेंडिंग वीडियो