बॉलीवुड

Mr And Mrs Mahi Twitter Review: जाह्नवी कपूर- राजकुमार राव ने जनता को किया खुश या निराश? जानें कैसी लगी दर्शकों को फिल्म, पढ़ें रिव्यू

Mr And Mrs Mahi Twitter Review: जाह्ववी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के पहले दिन के पहले शो का रिव्यू आ गया है। आइये जानते हैं दर्शकों को ये फिल्म कैसी लगी है…

मुंबईMay 31, 2024 / 11:33 am

Priyanka Dagar

Mr And Mrs Mahi Twitter Review

Mr And Mrs Mahi Twitter Review: मई के आखिरी दिन 31 मई शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग ने शानदार रिकॉर्ड बना डाला है। इसी बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म की कहानी से लेकर दोनों स्टार्स की एक्टिंग जबरदस्त होगी। ऐसे में अब ट्विटर पर दर्शकों ने भी रिव्यू देने शुरू कर दिए हैं। पहले दिन के पहले शो के बारे में लोगों का क्या कहना है आइये इस रिव्यू में पढ़ें…

जाह्नवी कपूर- राजकुमार राव की मिस्टर एंड मिसेज माही के रिव्यू (Mr And Mrs Mahi Twitter Review)

ट्विटर पर यूजर्स फिल्म को लेकर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “मिस्टर एंड मिसेज माही’ एक शानदार फिल्म है।” दूसरे ने लिखा, “इस फिल्म में रोमांस से लेकर क्रिकेटर को एक अलग ही तरीके से दिखाया गया है जो बेहद जबरदस्त है।” तीसरे यूजर ने पॉजिटिव रिस्पांस देते हुए फिल्म को शुद्ध देसी रोमांस बताया है। एक यूजर ने जाह्नवी कपूर की एक्टिंग को हिट बताया है और वहीं राजकुमार राव को कम नंबर दिए हैं।
फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का डायरेक्शन शरण शर्मा ने किया है। इससे पहले उन्होंने कई शानदार फिल्म ‘गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल’ दी हैं। इस फिल्म में भी जाह्नवी कपूर ने काम किया था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Mr And Mrs Mahi Twitter Review: जाह्नवी कपूर- राजकुमार राव ने जनता को किया खुश या निराश? जानें कैसी लगी दर्शकों को फिल्म, पढ़ें रिव्यू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.