scriptसामने आई मौनी रॉय की शादी की तारीख, इस लोकेशन पर होगी डेस्टिनेशन वेडिंग | mouni roy wedding with suraj nambiar will be held in goa on 27 january | Patrika News
बॉलीवुड

सामने आई मौनी रॉय की शादी की तारीख, इस लोकेशन पर होगी डेस्टिनेशन वेडिंग

मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी में बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सितारे शामिल होंगे। इसमें करण जौहर से लेकर एकता कपूर, मनीष मल्होत्रा और आशिका गोराडिया तक कई सितारे शिरकत करेंगे।

Jan 12, 2022 / 07:41 pm

Shivani Awasthi

mouni_roy_sooraj_nambiar.png

MOUNI ROY WITH SURAJ NAMBIAR

बॉलीवुड में हर जगह शादी की खबरें सुनाई दे रही हैं। हर महीने किसी न किसी सेलेब की शादी की तस्वीरें सामने आ रही हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्टर मौनी रॉय की शादी की खबरों ने सुर्खियां बटोरी हैं। टीवी और बॉलीवुड में अपने ग्लैमर का तड़का लगाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय जल्द ही ‘मिस’ से ‘मिसेज’ बनने जा रही हैं। हालांकि उनकी तरफ से अभी किसी भी तरह की कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है, लेकिन एक रिपोर्ट में उनकी शादी की तारीख और वेडिंग वेन्यू तक की खबर ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।
बता दें कि खबरों के अनुसार ग्लैमरस एक्ट्रेस मौनी रॉय दुबई में रहने वाले बैंकर सूरज नांबियार के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस 27 जनवरी 2022 को शादी करेंगी। दोनों की शादी का वेन्यू गोवा बताया जा रहा है।
लम्बे समय से एक्ट्रेस का नाम दुबई के बिजनेसमैन सूरज नांबियार के संग जुड़ रहा है। दोनों बीते कुछ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही खबरें आई थी कि मौनी और सूरज इसी महीने इटली या दुबई में शादी रचा सकते हैं। अब सुनने में आ रहा है कि ये कपल गोवा में शादी करने वाला है।
यह भी पढ़ेंः सामने आया अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी का पहला लुक, देखिए जबरदस्त वीडियो

सूत्रों के अनुसार कोविड के चलते सभी मेहमानों को कोविड टीकाकरण की रिपोर्ट साथ में लानी होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, डब्ल्यू गोवा के नजदीक वागाटोर बीच पर दोनों की शादी की प्लानिंग चल रही है। समुद्री तट के किनारे मौनी रॉय, सूरज के साथ दोपहर के समय शादी के बंधन में बंधेंगी।
27 जनवरी को शादी के ठीक एक दिन बाद कपल डांस पार्टी करने की योजना बना रहा है। 28 जनवरी को एक डांस पार्टी आयोजित की जाएगी जिसके लिए भी सारी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी में बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सितारे शामिल होंगे। इसमें करण जौहर से लेकर एकता कपूर, मनीष मल्होत्रा और आशिका गोराडिया तक कई सितारे शिरकत करेंगे।
यह भी पढ़ेंः मलाइका अरोड़ा खान ने खुद को किया घर में बंद, अर्जुन कपूर को बनाया जा रहा निशाना

मौनी रॉय के बॉयफ्रेंड सूरज दुबई में रहने वाले इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं। वह मूल रूप से बेंगलूरू के रहने वाले हैं। मौनी रॉय के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स बात करें तो मौनी जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी। मौनी रॉय टीवी सीरियल नागिन से जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं। टीआरपी के मामले में ये शो टॉप पर रहा था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सामने आई मौनी रॉय की शादी की तारीख, इस लोकेशन पर होगी डेस्टिनेशन वेडिंग

ट्रेंडिंग वीडियो