मौनी ने तस्वीरें शेयर करते हुए राल्फ वाल्डो इमर्सन के एक कोट्स को साझा किया है, जिसमें लिखा है, ‘धूप में जियो, समुद्र में तैरो, जंगली हवा पिओ’। फोटोज में वह एक ऐसे झूले पर झूल रही हैं, जो समुंद्र के बीचो बीच है। तस्वीरों में एक्ट्रेस का सिजलिंग अवतार देखने को मिल रहा हैं। इन तस्वीरों में भी मौनी रॉय ने खुले बाल, डार्क आई मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के जरिए अपना लुक कम्पलीट किया है।
यह भी पढ़ें
Miss Universe 2021: जब ये शानदार जबाव देकर सुष्मिता सेन ने पहली बार भारत के लिए जीता था मिस यूनिवर्स का ताज यह भी पढ़ें
इन एक्ट्रेसेस को प्यार में न मिली मंजिल, तो शादी रचाई किसी और के साथ एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो खबरें हैं कि, मौनी रॉय अगले साल यानी 2022 में शादी कर सकती हैं। वह दुबई के बिजनेसमैन और अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ 7 फेरे ले सकती हैं।