1. आवारा- राज कपूर
ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों के दौर में राज कपूर की ‘आवारा’ में राजू की भूमिका भारतीय सिनेमा में सबसे यादगार परफॉर्मेंस में से एक है। उन्होंने एक ऐसे युवक के किरदार में कमजोरी और ताकत का एक ख़ास मिश्रण पेश किया जो खोया हुआ था और अपनी परिस्थितियों से जूझ रहा था। फिल्म की सामाजिक न्याय की थीम और कपूर की इमोशनल एक्टिंग ने दर्शकों को बहुत प्रभावित किया, जिससे ‘आवारा’ एक अमर क्लासिक बन गई। खास तौर पर, गाने “आवारा हूं” में कपूर के कमाल की परफॉर्मेंस ने दर्शकों पर एक गहरा असर डाला है। यह भी पढ़ें
Salman Khan की वाइफ बनना चाहती है उनकी ये फीमेल फैन, 2 शादी करने वाले भाई अरबाज ने दिया ये जवाब
2. मुगल-ए-आज़म- दिलीप कुमार
‘मुगल-ए-आज़म’ में राजकुमार सलीम के रूप में दिलीप कुमार का अभिनय भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक माना जाता है। उनकी बारीकियों से भरी अदाकारी और शाही मौजूदगी ने प्यार में दीवाने राजकुमार के किरदार को गहराई दी। दिलीप कुमार और अनारकली का किरदार निभाने वाली मधुबाला के बीच की गहरी केमिस्ट्री ने फिल्म की भव्यता को और बढ़ा दिया। गहरे प्यार से लेकर दिल तोड़ने वाले दुख तक की भावनाओं को व्यक्त करने की उनकी क्षमता ने अगली पीढ़ियों के एक्टर्स के लिए एक स्टैंडर्ड सेट किया। यह भी पढ़ें
‘कृष 4’ सहित Hrithik Roshan की इन फिल्मों का है फैंस को इंतजार, 2025-26 में होंगी रिलीज
3. दीवार- अमिताभ बच्चन
‘दीवार’ में अमिताभ बच्चन की विजय की भूमिका भारतीय सिनेमा के लिए एक खास पल साबित हुई। अन्याय का शिकार बेटे के रूप में उनकी शानदार परफॉर्मेंस, जो अपराध की दुनिया में चला जाता है, ने एक्टिंग के लिए एक नई मिसाल पेश की। फिल्म में कई आइकोनिक डायलॉग हैं, और एक सबसे यादगार लाइन है “मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता,” जो भारतीय सिनेमा की सबसे प्रभावशाली लाइनों में से एक मानी जाती है। यह बच्चन की बेहतरीन डिलीवरी के कारण आज भी याद की जाती है। उनकी गहरी भावनाओं और मजबूती को दिखाने की क्षमता ने विजय को बॉलीवुड के सबसे आइकोनिक किरदारों में से एक बना दिया, और यह भूमिका बच्चन की सबसे पॉपुलर परफॉर्मेंस में से एक बन गई। यह भी पढ़ें
ऐश्वर्या राय और अभिषेक के तलाक की अफवाहों के बीच जया बच्चन का स्टेटमेंट वायरल, बोली- अमिताभ मेरे…
4. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे- शाहरुख खान
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे एक आईकोनिक फिल्म है जिसने भारतीय सिनेमा में रोमांस की नई परिभाषा दी। शाहरुख खान का राज का रोल इस फिल्म की कामयाबी की बड़ी वजह है। शाहरुख का चार्मिंग और बागी किरदार पूरे दुनिया के दर्शकों से जुड़ गया, जिससे राज बॉलीवुड के इतिहास में एक बहुत ही पॉपुलर किरदार बन गया।शाहरुख खान का आइकॉनिक पोज जिसमें उनके हाथ खुले होते हैं, बॉलीवुड रोमांस का एक सिंबल बन गया। उनका ह्यूमर, चार्म, और ईमानदारी का बेहतरीन मेल, साथ ही काजोल के सिमरन के किरदार के साथ उनकी बेहतरीन केमिस्ट्री ने इंडियन सिनेमा में रोमांटिक हीरोज के लिए एक नया स्टैंडर्ड सेट किया। यह भी पढ़ें