सैफ अली खान और अमृता सिंह सैफ अली खान उनसे करीब 12 साल बड़ी अमृता सिंह के बीच प्यार हुआ और ऐसा कि दोनों ने गुपचुप शादी भी रचा डाली। साल 1991 में दोनों शादी के बंधन में बंधे, जबकि इस रिश्ते के खिलाफ थे घरवाले। खैर, 13 साल तक रिश्ता खिंचा, सारा अली खान और इब्राहिम हुए।लेकिन उसके बाद जब 12 साल की शादी को तोड़ने का फैसला लिया गया तब तो ये और भी ज्यादा शॉकिंग हो गया। अपनी शादी और तलाक के बारे में तो सैफ ने भी खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अमृता को अपनी आधी दौलत, 5 करोड़ रुपए और 18 साल तक उनके बच्चों का खर्च उठाने के लिए पैसे देने पड़े थे।
ऋतिक रोशन और सुजैन खान बॉलीवुड फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने साल 2020 में 20 दिसंबर के दिन बैंग्लुरू में धूमधाम से शादी रचाई थी। शादी के बाद ये कपल अपनी हैपिली मैरिड लाइफ जी रहा था। इनके दो प्यारे बेटे भी हैं जिनका नाम रेहान रोशन और रिद्धान रोशन है। ऋतिक रोशन के अफेयर की खबरों के कारण दोनो के बीच तलाक हुआ था। इसके बाद साल 2014 में ही ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया। सुजैन खान ने तलाक की एलिमनी के तौर पर 400 करोड़ रुपए मांगे थे। इसके साथ ही खबर ये भी आई थी कि ऋतिक रोशन ने बाद में 380 करोड़ दिए थे। हालांकि, दोनों की तरफ से कोई भी पुष्टि इस खबर को लेकर नहीं की गई थी।
करिश्मा कपूर और संजय कपूर करिश्मा कपूर ने दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन में शामिल संजय कपूर से वर्ष 2003 में किया था।लेकिन शादी के तकरीबन 5-6 सालों बाद ही लाइफ में दुरिया आने लगी। 2003 से आते-आते 2016 में करिश्मा ने संजय कपूर से तलाक ले लिया और वो अलग हो गई। संजय कपूर पर शारीरिक हिंसा का आरोप लगाया है। करिश्मा को 7 करोड़ रुपए और साथ ही साथ मुंबई का एक आलीशान बंगला एलिमनी के तौर पर मिला था।
आमिर खान और रीना दत्ता आमिर को रीना से एकतरफा प्यार हो गया था। आमिर और रीना ने 18 अप्रैल 1986 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। शादी के कुछ दिनों बाद आमिर और रीना को दो बच्चे हुए, जिनका नाम जुनैद और इरा है। रिश्ते में कड़वाहट आने के कारण साल 2002 में तलाक के बाद दोनों अलग हो गए।इस शादी के साथ भी यही हुआ था कि तलाक के समय काफी पैसे देने पड़े थे। लेकिन कितनी रकम इसे सार्वजनिक नहीं किया गया था। फिर भी इस तलाक को बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाकों में से एक माना जाता है।