उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज की बहू हैं मोहिना सिंह। चर्चा में यह भी था कि मोहिना (mohena kumari family corona positive) के साथ उनके सास-ससुर यानी (सतपाल महाराज और उनकी पत्नी) के अलावा उनके घर का स्टाफ भी कोरोना संक्रमित हुए थे, संक्रमण की जानकारी मिलने के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन राहत की बात यह है कि सब ने रिकवर किया और स्वास्थ हो कर घर लौट चुके हैं, घर पर सभी आइसोलेशन में हैं।
मोहिना(Mohena Kumari instagram) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट के माध्यम से ये जानकारी दी कि ‘सभी सदस्य घर लौट आए हैं, लेकिन अभी भी कोरोना पूरी तरह से नेगेटिव नहीं हुआ है।’ मोहिना ने लिखा कि, ‘मैं घर वापस आ गई हूं, लेकिन अभी भी संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, पूरी तरह से आइसोलेशन में हूँ।
इसके पहले मोहिना का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वो अपने दोस्त के साथ बातचीत के दौरान फूटपूठकर रोती हुई नजर आई थीं।
कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आने में अभी और कितने दिन लगेंगे यह नहीं पता। हॉस्पिटल में 10 दिन रहे हैं और मेरे शरीर में कोरोनावॉयरस के लक्षण 5 दिन पहले से मौजूद था। उम्मीद है कि यह वायरस कुछ दिन और शरीर में रहेगा लेकिन मैं इसे हराने में कामयाब हो जाऊंगी।’ मोहिना ने सभी के स्वस्थ होने की जानकारी देते हुए सपॉर्ट करने के लिए सभी फैन्स का आभार जताया।