scriptकोरोना संक्रमित होने के बावजूद घर लौटीं Mohina Kumari ,रो-रोकर था बुरा हाल | Mohina Kumari returned home despite being infected by Corona | Patrika News
बॉलीवुड

कोरोना संक्रमित होने के बावजूद घर लौटीं Mohina Kumari ,रो-रोकर था बुरा हाल

कोरोना संक्रमित ऐक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह लिए पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती (Mohena Kumari back home despite Corona symptoms) को बाद घर वापस लौट आई हैं

Jun 13, 2020 / 06:02 pm

Pratibha Tripathi

Mohena Kumari returns home

Mohena Kumari returns home

नई दिल्ली। कई सीरियल में अपने डांस और अभिनय का जलवा दिखा चुकी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ऐक्ट्रेस और रीवा रियासत की राजकुमारी मोहिना कुमारी(mohena kumari ) सिंह बीते 10 दिनों से कोरोना से संक्रमित होने की वजह से ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती थीं, पर अब वे घर जा चुकी हैं। खबर यह है कि मोहिना (mohena kumari corona positive )अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हैं। यानी अभी कोरोना (Mohena Kumari on fighting coronavirus) के नेगेटिव होने की पुष्टि नहीं हुई हैं, ऐसे ही वह घर लौट गई हैं। आपको बतादें मोहिना (Mohena Kumari returns home)घर पर भी आइसोलेशन में हैं।

उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज की बहू हैं मोहिना सिंह। चर्चा में यह भी था कि मोहिना (mohena kumari family corona positive) के साथ उनके सास-ससुर यानी (सतपाल महाराज और उनकी पत्नी) के अलावा उनके घर का स्टाफ भी कोरोना संक्रमित हुए थे, संक्रमण की जानकारी मिलने के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन राहत की बात यह है कि सब ने रिकवर किया और स्वास्थ हो कर घर लौट चुके हैं, घर पर सभी आइसोलेशन में हैं।

मोहिना(Mohena Kumari instagram) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट के माध्यम से ये जानकारी दी कि ‘सभी सदस्य घर लौट आए हैं, लेकिन अभी भी कोरोना पूरी तरह से नेगेटिव नहीं हुआ है।’ मोहिना ने लिखा कि, ‘मैं घर वापस आ गई हूं, लेकिन अभी भी संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, पूरी तरह से आइसोलेशन में हूँ।

इसके पहले मोहिना का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वो अपने दोस्त के साथ बातचीत के दौरान फूटपूठकर रोती हुई नजर आई थीं।

 

कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आने में अभी और कितने दिन लगेंगे यह नहीं पता। हॉस्पिटल में 10 दिन रहे हैं और मेरे शरीर में कोरोनावॉयरस के लक्षण 5 दिन पहले से मौजूद था। उम्मीद है कि यह वायरस कुछ दिन और शरीर में रहेगा लेकिन मैं इसे हराने में कामयाब हो जाऊंगी।’ मोहिना ने सभी के स्वस्थ होने की जानकारी देते हुए सपॉर्ट करने के लिए सभी फैन्स का आभार जताया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कोरोना संक्रमित होने के बावजूद घर लौटीं Mohina Kumari ,रो-रोकर था बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो