बॉलीवुड

मिथुन चक्रवर्ती के सीने में दर्द वाली खबर झूठी, बेटे ने किया बड़ा खुलासा

मिथुन चक्रवर्ती को लेकर बड़ी खबर आई थी कि सीने में दर्द के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिथुन के बेटे ने इस खबर को अफवाह बताया है।

Feb 10, 2024 / 02:49 pm

Swati Tiwari

मिथुन चक्रवर्ती के सीने में दर्द वाली खबर झूठी

10 फरवरी की सुबह खबर आई थी कि मिथुन चक्रवर्ती के सीने में बहुत तेज दर्द उठा था, जिसके कारण उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस खबर को सुनने के बाद लोग काफी घबरा गए थे। लेकिन इन सब के बीच अच्छी खबर आई है कि मिथुन की तबीयत बिल्कुल ठीक है और वो रेगुलर चेक-अप के लिए अस्पताल पहुंचे थें। उनके बड़े बेटे मिमोह(Mimoh) ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “वह 100% ठीक हैं और यह एक रेगुलर जांच है।”

पद्म भूषण पुरस्कार से हुए थे सम्मानित
हाल ही में मिथुन को पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा गया था। उन्होंने वीडियो अपने फैंस के साथ साझा करते हुए सबका धन्यवाद किया था। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा था, “मैंने कभी किसी से अपने लिए कुछ नहीं मांगा। बिना मांगे कुछ पाने की अनुभूति आज मुझे हो रही है। यह बिल्कुल अलग एहसास है। यह बहुत अच्छा एहसास है।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मिथुन चक्रवर्ती के सीने में दर्द वाली खबर झूठी, बेटे ने किया बड़ा खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.