बॉलीवुड

रेप और धमकी के आरोप में मिथुन के बेटे को मिली अग्रिम जमानत, आज होगी धूम-धाम से शादी

रेप,गर्भपात और धमकी के एक मामले में बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती उर्फ मिमोह उनकी शादी के दिन अग्रिम जमानत मिल गई है।

Jul 07, 2018 / 07:40 pm

Amit Singh

mithun

रेप,गर्भपात और धमकी के एक मामले में बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती उर्फ मिमोह उनकी शादी के दिन अग्रिम जमानत मिल गई है। दरअसल मिथुन और उनकी पत्नी योगिता बाली ने मिमोह की अग्रिम जमानत के लिए रोहिणी जिला अदालत में याचिका दायर की थी जोकि मंजूर हो गई है।

 

फिर कानूनी पचड़े में फंसे सलमान खान, लगाने पड़ सकते हैं कोर्ट के चक्कर!

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिमोह चक्रवर्ती की शादी उनकी प्रेमिका मदालसा शर्मा से शनिवार (7 जुलाई) को तय की गई थी। लिहाजा मिमोह के पिता मिथुन और मां योगिता बाली ने बेटे की अग्रिम जमानत के लिए पूरी कोशिश की और उसमें कामयाबी पाई।

लाइमलाइट से दूर विदेश में वक्त गुजार रहे हैं कपिल शर्मा, निकली हुई तोंद की फोटो हुई VIRAL!

 

mithun

भोजपुरी एक्ट्रेस ने दर्ज कराई शिकायत
बता दें कि मिमोह और उनकी मां योगिता बाली पर एक भोजपुरी अदाकारा ने रेप और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। अभिनेत्री का आरोप है कि वह अप्रैल 2015 में मिमोह के संपर्क में आई थी। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक एक दिन नशे की डोज देकर मिमोह ने अभिनेत्री का रेप किया।

छूटते नहीं छूट रही है कैटरीना से सलमान की दिल्लगी, सरेआम बोल पड़े -‘बेबी…’

 

mithun

लंब समय से थे रिलेशनशिप में
एक्ट्रेस ने मिथन के बेटे के साथ लंबे वक्त तक रिलेशन में रहने का दावा किया है। एक्ट्रेस के मुताबिक मिमोह ने उससे शादी करने का वादा किया था जो बाद में झांसा साबित हुआ।अभिनेत्री ने यह भी आरोप लगाया है कि रेप के बाद जब वह प्रेग्नेंट हो गई थी तो मिमोह ने उसका गर्भपात कराने की भी कोशिश की थी। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी योगिता बाली ने फोन पर एक्ट्रेस को धमकी दी थी। एक्ट्रेस के मुताबिक 2017 में उसके कहने पर मिमोह ने माता-पिता से शादी की बात करने के लिए हामी भर दी थी लेकिन बाद में यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उनकी कुंडलियां नहीं मिलीं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / रेप और धमकी के आरोप में मिथुन के बेटे को मिली अग्रिम जमानत, आज होगी धूम-धाम से शादी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.