मगर एक स्टार बनने से पहले उन्होंने इंडस्ट्री में बहुत स्ट्रगल किया है। वो जब मुंबई आए थे तो उनके पास रहने को घर नहीं था। इसलिए वो पानी की टंकियों के पीछे सो जाते थे, बिल्डिंग के गॉर्ड से छिपकर। उन्हें अपने रंग की वजह से भी कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा। एक समय ऐसा भी था जब मिथुन फिल्मों में नजर नहीं आते थे और स्टेज शो करके रोजी-रोटी कमाते थे। इस संघर्ष के दौरान उन्हें मशहूर कैबरे डांसर और एक्ट्रेस हेलेन का असिस्टेंट बनना पड़ा। मिथुन चक्रवर्ती को शुरू से ही डांस का शौक था। और इसी शौक से वह अपने परिवार का भरण पोषण भी करते थे। वह स्टेज पर डांस करके पैसे कमाते थे। इसके बाद मिथुन ने एक्टिंग स्कूल में दाखिला लिया। और यहीं से उनकी नई शुरुआत हुई। मिथुन को फिल्म ‘मृगया’ में काम करने का मौका मिला। और पहली ही फिल्म से वो रातों रात बड़े स्टार बन गए। मिथुन की पहली फिल्म ने उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिलाया। लेकिन इस जबरदस्त सफलता के बाद भी किस्मत ने मिथुन का साथ नहीं दिया।
उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गईं। इतना ही नहीं दो-तीन साल तक मिथुन को फिल्मों में कोई काम नहीं मिला। ऐसे में मिथुन के डांस का जुनून भी कम होने लगा। लगातार हर तरफ से किस्मत के दरवाजे बंद होते देख मिथुन का मन एक्ट्रेस हेलेन के दिमाग में आ गया। जो उस जमाने की बहुत बड़ी कैबरे डांसर हुआ करती थी। और उस दौरान हेलेन हर फिल्म में डांस करती थी। क्योंकि दर्शक उनका डांस देखते ही झूम उठते थे। इसके बाद मिथुन ने अपना नाम बदल लिया और ‘रेज’ नाम से हेलेन के असिस्टेंट बन गए, ताकि कोई उन्हें पहचान न सके।
यह भी पढ़ें