फिल्म में दिखाया गया है कि कश्मीर के एक परिवार का लड़का Hrithik Roshan जिसके परिवार का दर्दनाक अंत हो जाता है। वो लड़का गलतफहमियों और आतंक के जानवरों का शिकार होकर आतंकवाद के रास्ते चला जाता है और जब तक उसे सच्चाई का अहसास होता है तब कर देर हो चुकी होती है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और संजय दत्त, प्रीति जिंटा अहम किरदार में हैं।
विधू विनोद चोपड़ा की इस फिल्म में कश्मीर में रह रहे परिवारों और वहां तैनात जवानों की मुश्किलें बारीकी तौर पर दिखाई गई थीं। इतनी भयावह सच्चाई ने देखने वाले को हिलाकर रख दिया था। फिल्म में संजय दत्त ने श्रीनगर कश्मीर में तैनात एक एसपी का किरदार निभाया था। जो एक परिवार एक कश्मीरी परिवार के खत्म हो जाने के बाद उनके परिवार में बचे एक छोटे से बच्चे को गोद ले लेते हैं और वहीं बच्चा गलतफहमियों का शिकार होकर एक आतंकवादी बन जाता है। वहीं उसे लाड़ प्यार से पालने वाले उनके पिता यानी संजय दत्त को ही उसे अपने हाथों से मारना पड़ता है। इस कहानी ने दर्शकों को हिलाकर रख दिया था।