scriptआतंकवाद का कहर: जब एक मासूम बच्चे के सामने ही दरिंदो ने उसके मां-बाप को बेरहमी से मारा, फिर उसने ऐसे लिया बदला… | Mission Kashmir film is based on terrorist Altaf Hrithik Roshan | Patrika News
बॉलीवुड

आतंकवाद का कहर: जब एक मासूम बच्चे के सामने ही दरिंदो ने उसके मां-बाप को बेरहमी से मारा, फिर उसने ऐसे लिया बदला…

इतनी भयावह सच्चाई ने देखने वाले को हिलाकर रख दिया था।

Apr 30, 2019 / 11:17 am

Preeti Khushwaha

mission kashmir

mission kashmir

देश में अगर कोई सबसे ज्यादा चिंता का विषय है तो वो है आतंकवाद। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की कई फिल्मों में इस आतंकवाद के विषय पर बनी है। वहीं बॉलीवुड में भारत-पाकिस्तान और आतंकवाद के मुद्दे पर बनी एक ऐसी ही फिल्म के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘मिशन कश्मीर’ की।

mission kashmir

फिल्म में दिखाया गया है कि कश्मीर के एक परिवार का लड़का Hrithik Roshan जिसके परिवार का दर्दनाक अंत हो जाता है। वो लड़का गलतफहमियों और आतंक के जानवरों का शिकार होकर आतंकवाद के रास्ते चला जाता है और जब तक उसे सच्चाई का अहसास होता है तब कर देर हो चुकी होती है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और संजय दत्त, प्रीति जिंटा अहम किरदार में हैं।

mission kashmir

विधू विनोद चोपड़ा की इस फिल्म में कश्मीर में रह रहे परिवारों और वहां तैनात जवानों की मुश्किलें बारीकी तौर पर दिखाई गई थीं। इतनी भयावह सच्चाई ने देखने वाले को हिलाकर रख दिया था। फिल्म में संजय दत्त ने श्रीनगर कश्मीर में तैनात एक एसपी का किरदार निभाया था। जो एक परिवार एक कश्मीरी परिवार के खत्म हो जाने के बाद उनके परिवार में बचे एक छोटे से बच्चे को गोद ले लेते हैं और वहीं बच्चा गलतफहमियों का शिकार होकर एक आतंकवादी बन जाता है। वहीं उसे लाड़ प्यार से पालने वाले उनके पिता यानी संजय दत्त को ही उसे अपने हाथों से मारना पड़ता है। इस कहानी ने दर्शकों को हिलाकर रख दिया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आतंकवाद का कहर: जब एक मासूम बच्चे के सामने ही दरिंदो ने उसके मां-बाप को बेरहमी से मारा, फिर उसने ऐसे लिया बदला…

ट्रेंडिंग वीडियो