मानुषी ने ट्वीट कर कहा, ‘घर वापस आकर अच्छा महसूस हो रहा है। इस शानदार स्वागत के लिए शुक्रिया भारत।’ हरियाणा की मानुषी ने चीन के सान्या में मिस वर्ल्ड 2017 का ताज जीता था और वह यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाली छठी भारतीय महिला बनी थीं। पिछले सप्ताह वह लंदन और हांगकांग में थीं। जैसे ही मानुषी हवाईअड्डे से बाहर निकली। उनके सिर पर मिस वर्ल्ड का ताज सजा था।
उनका कहना है कि वह हमेशा से खुशकिस्मत रही हैं। मानुषी के मुताबिक, ‘मैं खुशकिस्मत हूं क्योंकि कभी भी मुझे बैठकर अपने माता-पिता को बताना नहीं पड़ा कि मैं क्या करना चाहती हूं। वे बस मेरी प्रतिभा पर नजर रखते थे। वे जानते थे कि मैं क्या चाहती हूं। बचपन से ही वे मुझसे कहते थे, ‘कुछ भी करने की कोई सीमा नहीं होती, अपने सपनों को पूरा करने के लिए साहसी बनो’। मेरे साथ बस ऐसा ही हुआ, मुझे कभी भी नहीं लगा कि मैं ऐसा नहीं कर सकती..इसलिए यह सोच मेरे लिए अच्छी साबित हुआ।’
मॉडलिंग की दुनिया उनके परिवार के लिए नई है। उन्होंने बताया कि वह ऐसे परिवार से आती हैं, जहां लोग शिक्षा में भरोसा करते हैं और वे मनोरंजन उद्योग या सौंदर्य प्रतियोगिता में कदम नहीं रखते। अपने परिवार और दोस्तों में मॉडलिंग की दुनिया में आने वाली वह पहली शख्स हैं। मानुषी जहां चिकित्सा विज्ञान की पढ़ाई कर रही हैं, वहीं उनकी बहन वकालत में अध्ययनरत हैं और उनका छोटा भाई अभी स्कूल में है।