आपको बता दें कि, मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली कंटेस्टेंट को एक साल के लिए न्यूयॉर्क में मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट रहने के लिए दिया जाता है। हरनाज़ 4 जनवरी को अपने नए घर में पहुंची है। लेकिन कोरोना गाइडलाइंस के कारण वह क्वॉरैंटाइन है। इसमें सबसे खास बात यह है कि, इस लग्जीरियस घर में हरनाज अकेली नहीं रहने वाली। उन्हें इस अपार्टमेंट को मिस यूएसए के साथ शेयर करना होगा।
मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट का मेकओवर हुआ है। जिसके बाद यहां साल 2020 की मिस यूनिवर्स मेक्सिको की एंड्रिया मेजा और मिस यूएसए अस्या ब्रैंच रहीं। ग्रॉसरीज से लेकर कपड़ों तक पूरे अपार्टमेंट का हर सामान हरनाज के लिए मुफ्त है। मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ही इसे मैनेज करता है। हरनाज ने मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट में एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
हरनाज कहती हैं- ‘मैं भारत से आई, फिर दोहा, जहां से न्यूयॉर्क तक 14 घंटे का सफर था, मैं उसी वक्त से एक्साइटेड थी। मतलब मुझे ना नींद आ रही है ना थकान महसूस हो रही है, ना जेटलैग कुछ भी नहीं। मेरा चेहरा देखिए, मुझे देखिए.’ हरनाज ने इस जर्नी में अपना बैग भी खो दिया। लेकिन एक्साइटमेंट के चलते उन्हें अपने बैग खोने का अफसोस भी नहीं है. वे कहती हैं ‘मैंने पहली बार अपना बैग खो दिया और पहली बार मैं न्यूयॉर्क आई हूं। पर मैं ठीक हूं, मैं पैनिक नहीं हुई। इसी के साथ हरनाज ने घर के बाहर से एक बर्फ का लुफ्त लेते हुए एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।
यह भी पढ़ें
अतरंगी अंदाज में दिखी सारा अली खान, कभी बकरी चरातीं तो कभी ट्रैक्टर पर आई नजर
इसके लिए वह आगे भी काम करती रहेंगी। इसके अलावा हरनाज ने न्यूयॉर्क में हुई बर्फबारी नजारा भी अपने नए घर की विंडो से शेयर किया है। बता दें कि हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने पर 2,50,000 डॉलर यानी 1.89 करोड़ रुपये बतौर ईनाम राशि मिले हैं।