मिस यूनिवर्स खिताब कौन जीतेगा, इसे लेकर लोगों में उत्सुकता अक्सर देखने को मिलती है, लेकिन इसी के साथ लोगों के मन में कुछ और भी सवाल जरूर उठते हैं। ऐसे में आज हम आपको ताज की कीमत, मिस यूनिवर्स बनने वाली विश्वसुंदरी को मिलने वाले पुरस्कारों और लाभों के बारे में बता रहे हैं।
प्राइज मनी के साथ कई सुविधाएं
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक मिस यूनिवर्स को दी जाने वाली पुरस्कार राशि लगभग 250,000 अमरीकी डालर है, जिसकी भारतीय कीमत करीब 1.89 करोड़ रुपये होती है। हालांकि ऑर्गनाइजेशन कभी भी ताज जीतने वाले को दी जाने वाली पुरस्कार राशि का खुलासा नहीं करता है। इसी के साथ कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं।
यह भी पढ़ें
जानिए क्या होता है मिस वर्ल्ड एंड मिस यूनिवर्स में अंतर
सबसे पहले मिस यूनिवर्स को पहनाये जाने वाले ताज की बात करते हैं। मिस यूनिवर्स का ताज समय-समय पर बदल दिया जाता है। साल 2019 में मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन के नए ज्वैलर मौवाद ज्वेलरी ने मौवाद पावर ऑफ यूनिटी का ताज बनाया था। वहीं, इस बार मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू को अभी तक का सबसे महंगा ताज पहना गया।
रिपोर्ट के मुताबिक यह ताज प्रकृति, ताकत, खूबसूरती, नारीत्व और एकता से प्रेरित है। इस ताज को 18 karat गोल्ड, 1770 डायमंड्स, सेंटरपीस में शील्ड-कट गोल्डन कैनरी डायमंड जिसका वजन 62.83 कैरट है से तैयार किया गया है। ताज में पत्तियों, पंखुड़ियां और लताओं के डिजाइंस, सात महाद्वीपों के सुमदायों को रप्रिजेंट करती है। विदेशी रिपोर्ट के मुताबिक इस ताज की कीमत लगभग 5 मिलियन अमरीकी डालर बताई गई है, जो भारतीय मुद्रा में करीब 37 करोड़ की कीमत रखती है।
यह भी पढ़ें
21 साल की हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स 2021, ये शानदार जबाव देकर भारत को दिलाया ताज
इसके अलावा मिस यूनिवर्स बनने वाली महिला को कई ईनामों से नवाजा जाता है, साथ ही उन्हें कई सुविधाएं भी प्रदान की जाती है। हालांकि, मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन कभी भी ताज जीतने वाले को दी जाने वाली पुरस्कार राशि का खुलासा नहीं करता है। लेकिन कहा जाता है कि इनाम लाखों के होते हैं। इसके अलावा, मिस यूनिवर्स को न्यूयॉर्क में मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट में एक साल के लिए रहने की अनुमति है और इसे मिस यूएसए के साथ शेयर करना पड़ता है।
इतना ही नहीं, मिस यूनिवर्स के वहां रहने के दौरान, मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन द्वारा उन्हें राशन के सामान से लेकर कपड़ों तक हर चीज की सुविधा मुहैया कराई जाती है। वहीं, मिस यूनिवर्स को उनके लुक को हर समय परफेक्ट बनाने के लिए असिस्टेंट और प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट की एक पूरी टीम भी दी जाती है। यहां तक कि उनके मेकअप के लिए मेकअप प्रॉडक्ट्स, हेयर प्रोडक्ट्स, जूते, कपड़े, ज्वैलरी, स्किनकेयर समेत अन्य चीजों का खर्च भी उन्हें एक साल के लिए दिया जाता है।
इसके अलावा उस लुक को कैप्चर करने के लिए दुनिया के बेहतरीन फोटोग्राफर्स की एक टीम उन्हें उनके पोर्टफोलियो बनाने के लिए दी जाती है। एक प्रोफेशनल स्टाइलिस्ट, न्यूट्रीशनिस्ट, त्वचा केयर एक्सपर्ट और डेंटल एक्सपर्ट भी दिया जाता है। मिस यूनिवर्स को विशेष समारोह, पार्टी, प्रीमियर, स्क्रीनिंग और कास्टिंग में मुफ्त प्रवेश भी मिलता है। इसके अलावा, एक साल के लिए, मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन की ओर से फ्री ट्रैवेल, रहने खाने का पूरा खर्च भी दिया जाता है।
साथ में मिस यूनिवर्स की जिम्मेदारी
वहीं, मिस यूनिवर्स को ये लग्जरी तो मिलती है पर साथ में बड़ी जिम्मेदारी भी होती है। उन्हें इवेंट्स, पार्टीज, चैरिटी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन की बतौर चीफ अंबेसडर जाना पड़ता है।
वहीं, मिस यूनिवर्स को ये लग्जरी तो मिलती है पर साथ में बड़ी जिम्मेदारी भी होती है। उन्हें इवेंट्स, पार्टीज, चैरिटी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन की बतौर चीफ अंबेसडर जाना पड़ता है।