जिस ताज का भारत को था 21 सालों से इंतजार, सिर पर सजते ही छलक गए हरनाज संधू के आंसू, देखें इस शानदार लम्हें की तस्वीरें
देश के 21 सालों के सूखे को खत्म कर पंजाब की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का क्राउन अपने नाम कर लिया और इस तरह एक बार फिर से ये खिताब भारत में आ गया। हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है।
नई दिल्ली। Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu Crowning Ceremony Photos: भारत को जिस लम्हें का 21 सालों से इंतजार था। वो लम्हा आखिरकार आ ही गया। देश के 21 सालों के सूखे को खत्म कर पंजाब की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का क्राउन अपने नाम कर लिया और इस तरह एक बार फिर से ये खिताब भारत में आ गया। हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है।
ऐसे में देखिए मिस यूनिवर्स क्राउनिंग सेरेमनी के उस लम्हें की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें, जिसमें सिर पर ताज सजते ही हरनाज संधू एक साथ कई सारी भावनाओं से भर गईं और उनकी आखों से आंसू झलक पड़े।
क्राउनिंग सेरेमनी से सामने आई इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ताज को महसूस करते ही हरनाज बेहद भावुक हो गई और अपने आंसू रोक नहीं पाईं। हरनाज संधू मूल रूप से पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। हरनाज संधू ने 21 साल की उम्र में ये खिताब जीतकर सबको गौरवान्वित कर दिया है।
संधू से पूछा गया कि वह युवा महिलाओं को क्या सलाह देंगी कि वे आज जिस दबाव का सामना कर रही हैं, उससे कैसे निपटें। इसपर हरनाज संधू ने जवाब दिया, आपको यह मानना होगा कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको खूबसूरत बनाती है। बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें, क्योंकि आप अपने जीवन के नेता हैं।
इस जवाब के साथ ही हरनाज संधू से इस साल का मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया। पराग्वे की 22 वर्षीय नादिया फरेरा (Paraguay’s Nadia Ferreira) दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की 24 वर्षीय लालेला मसवाने (South Africa’s Lalela Mswane) तीसरे स्थान पर रहीं।
हरनाज पेशे से मॉडल हैं और वो पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए की पढ़ाई कर रही हैं। हरनाज को पिछले साल की मिस यूनिवर्स मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने ताज पहनाया था। बाद में उन्होंने LIVA मिस दिवा यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता। संधू ने कुछ पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकीं हैं।
70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में आयाजित किया गया था। समारोह की मेजबानी स्टीव हार्वे ने की और अमेरिकी गायक जोजो की प्रस्तुति भी हुई। क्राउनिंग सेरेमनी की तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सेकेंडों में वायरल हो गई हैं।
हरनाज संधू से पहले केवल दो भारतीय महिलाओं ने साल 1994 में अभिनेता सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और साल 2000 में लारा दत्ता (Lara Dutta) ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है।
आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में 75 से ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं ने हिस्सा लिया था सबको पछाड़ हरनाज संधू ने खिताब अपने नाम कर लिया। हरनाज संधू रियल लाइफ में भी बेहद ग्लैमरस हैं।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / जिस ताज का भारत को था 21 सालों से इंतजार, सिर पर सजते ही छलक गए हरनाज संधू के आंसू, देखें इस शानदार लम्हें की तस्वीरें