मिर्जापुर सीजन 2 की कहानी पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येन्दु, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, हर्ष शेखर गोड़,अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्डा, मनु ऋषि चड्डा और राजेश तैलंग द्वारा निभाए गए पहले सीजन के लोकप्रिय पात्रों के माध्यम से प्रकट होगी। नई प्रतिभा विजय वर्मा, प्रियांशु और इशा तलवार जैसे अन्य लोगों के संबंध में प्रशंसक कुछ दिलचस्प मोड़ देख सकते हैं । भारत और 200 से अधिक देशों में 23 अक्टूबर को आखिर कौन लेगा मिर्जापुर का जवाब जान सकेंगे। जिसका अर्थ है मिर्जापुर की बागडोर कौन संभालेगा।