20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डबल थ्रिलर के साथ आएगा ‘मिर्जापुर 2’, ‘कालीन भईया’ ने दिया हिंट…

'मिर्जापुर' के पहले सीजन में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी, रसिका दुग्गल,कुलभूषण खरबंदा, राजेश तैलंग, श्रिया पिलगांवकर और शुभ्रज्योति जैसे सितारे नजर आए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
mirzapur-session-2-shooting-wrap-up-pankaj-tripathi-gave-hint

mirzapur-session-2-shooting-wrap-up-pankaj-tripathi-gave-hint

वेब सीरिज 'मिर्जापुर' के हिट होने के बाद दर्शक अब दूसरे वेब सीरिज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस क्राइम बेस्ड वेब सीरिज को दर्शकों का पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिला था। अब तक इसके दूसरे सीजन की तारीख की आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन हाल में शो के लीड स्टारकॉस्ट पंकज त्रिपाठी और दिव्येंदु शर्मा ने शो की शूटिंग पूरी होने को लेकर हिंट दिए।

हाल में दिव्येंदु ने ट्वीट करते हुए पकंज त्रि‍पाठी के साथ एक फोटो साझा की। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'बहुत मजा आया शूट में। जल्द मिलेंगे पंकज त्र‍िपाठी।' दिव्येंदु की इस फोटो को र‍िट्वीट करते हुए पकंज त्र‍िपाठी ने ल‍िखा, 'बहुत शानदार रहा दोस्त।' हाल में इस वेब सीरिज से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था जिसमें स्लोगन था, 'अब बजेगा पूरा बैंड'।

गौरतलब है कि 'मिर्जापुर' के पहले सीजन में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी, रसिका दुग्गल,कुलभूषण खरबंदा, राजेश तैलंग, श्रिया पिलगांवकर और शुभ्रज्योति जैसे सितारे नजर आए थे। सीरिज का निर्देशन गुरमीत सिंह और करण अंशुमान ने किया था।