लेकिन हाल ही में मीरा ने अपनी शादी से जुड़े किस्से शेयर किए। उन्होंने बताया कि उनकी दोस्त को शाहिद कपूर पर क्रश था। साथ ही, उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपनी दोस्त को बताया कि वह शाहिद से शादी कर रही हैं तो उनका कैसा रिएक्शन था।
यह भी पढ़ें
संजीव कुमार को औरतों पर होता था इस बात का शक, पूरी जिंदगी बिताई अकेले
यह भी पढ़ें
मीरा राजपूत का खुलासा, इस कारण टूट सकती है शाहिद कपूर के साथ उनकी शादी
इसके बाद मीरा ने बताया, ‘जाहिर है इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता था क्योंकि उस वक्त तक वह मेरी जिंदगी में नहीं था। लेकिन वह ऐसी थी कि “क्या तुम्हें पता है स्कूल के दिनों से वह मेरा क्रश था।“ हम कॉलेज फ्रेंड्स हैं और यह मजेदार था। हम अभी भी इस बारे में बात करके हंसते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही मैं और शाहिद उससे और उसके हसबैंड से मिलकर आए हैं।‘ इसके अलावा मीरा ने बताया कि वह शाहिद की पुरानी फिल्मों को देखती हैं और उन्हें एंजॉय करती हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें शाहिद की “चुप चुपके” फिल्म काफी पसंद है। बता दें कि शाहिद और मीरा के दो बच्चे हैं। उनकी एक बेटी और एक बेटा है। हाल ही में शाहिद और उनका पूरा परिवार मालदीव वेकेशन मनाने के लिए गया था। यहां से मीरा ने अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।