मीरा ने बताया कि शाहिद हमेशा बताते रहते हैं कि बैड में क्या करना है। वह बोलीं,’ मुझे लगता है कि वह कंट्रोल फ्रीक हैं। वह हमेशा बताते रहते हैं कि क्या करना है।’
इसके साथ ही इस इंटरव्यू में मीरा ने यह भी बताया कि जब शाहिद अपने परिवार के साथ बैठे होते हैं, तब वो उन्हें किस करते हुए बिल्कुल नहीं हिचकिचाती हैं।
इसके साथ ही इस इंटरव्यू में मीरा ने यह भी बताया कि जब शाहिद अपने परिवार के साथ बैठे होते हैं, तब वो उन्हें किस करते हुए बिल्कुल नहीं हिचकिचाती हैं।
ये पहली बार नहीं था जब कपल ने ऐसे खुलासे किए हों, इससे पहले भी कॉफी विद करण में कपल ने अपने खुलासों से सबको हिलाकर रख दिया था। शो के एक एपिसोड के दौरान करण जौहर ने मीरा और शाहिद से पूछा था कि क्या कभी वो कार में इंटीमेट हुए हैं ? इसके जवाब में मीरा ने कहा, “हां हमने किया है।” इसके बाद शाहिद का रिएक्शन देखने लायक था। उन्होंने हैरत जताते हुए पूछ भी लिया, “ये कब हुआ?”
खुलासे यहीं नहीं थमे बल्कि जब करण ने शाहिद और मीरा से उनके बेडरूम सीक्रेट के बारे में पूछा तो शाहिद ने स्वीकार किया कि वे कई बार घर में नेकेड होकर सोते हैं। इसके बाद करण ने शाहिद और मीरा की लव लाइफ के बारे में और जानना चाहा। मीरा ने शाहिद के खुलासे पर सहमति जताते हुए कहा, “जब आप सोते हैं तो आपको कम्फ़र्टेबल होना चाहिए।”
शाहिद ने कुछ मजेदार खुलासे भी किए। उन्होंने बताया कि मीरा रात में तीन कंबल लेकर सोती हैं और उनका कंबल भी नहीं छोड़ती हैं।
आपको बता दें, शाहिद और मीरा (Shahid Mira Relationship) की साल 2015 में शादी हुई थी। उस वक्त वो सिर्फ 21 साल की थीं, वहीं शाहिद की उम्र 33 साल थी। इस कपल के बीच 13 साल का फासला है। कपल के दो बच्चे हैं, जिसमें एक बेटी मीशा और दूसरा बेटा जैन है। शादी के अगले साल ही मीशा का जन्म हुआ था, वहीं, शादी के तीन साल बाद बेटे जैन का जन्म हुआ था।
शाहिद ने कुछ मजेदार खुलासे भी किए। उन्होंने बताया कि मीरा रात में तीन कंबल लेकर सोती हैं और उनका कंबल भी नहीं छोड़ती हैं।
आपको बता दें, शाहिद और मीरा (Shahid Mira Relationship) की साल 2015 में शादी हुई थी। उस वक्त वो सिर्फ 21 साल की थीं, वहीं शाहिद की उम्र 33 साल थी। इस कपल के बीच 13 साल का फासला है। कपल के दो बच्चे हैं, जिसमें एक बेटी मीशा और दूसरा बेटा जैन है। शादी के अगले साल ही मीशा का जन्म हुआ था, वहीं, शादी के तीन साल बाद बेटे जैन का जन्म हुआ था।