
80 की उम्र में साड़ी पहनकर बेटे संग पुशअप लगाती दिखी ये महिला, इससे पहले 70 की उम्र में नंगे पांव की थी मैराथॉन
मशहूर मॅाडल milind soman हमेशा से अपनी फिटनैस को लेकर जाने जाते हैं। को लेकर जाने जाते है। हाल में उन्होंने मदर्स डे के मौके पर एक ऐसी पोस्ट डाली जिसे देख सब चौंक गए।
दरअसल, मिलिंद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें उनकी 80 वर्षीय मां साड़ी पहनकर पुश-अप्स करती नजर आईं। इस वीडियो में मिलिंद महिलाओं से फिट रहने का आग्रह कर रहे हैं।
वीडियो में मिलिंद भी अपनी मां के साथ 16 पुश अप लगाते दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा, 'कभी भी बहुत देर नहीं होती। उषा सोमन, मेरी मां। 80 वर्ष की युवा। हर दिन को मदर्स डे बनाएं।' इस वीडियो में मिलिंद ने कहा, 'यह वीडियो सभी माताओं के लिए है। अपने लिए हर रोज थोड़ा सा वक्त निकालें, चाहे वह पांच या दस मिनट ही क्यों न हो, जितना भी आप मैनेज कर सकें। हम आप सभी को सुपर फिट देखना चाहते हैं। हैप्पी मदर्स डे।'
गौरतलब है की मिलिंद की मां उन्हीं की तरह काफी एक्टिव हैं। जब वह 70 साल से अधिक उम्र की थीं तब उन्होंने साड़ी पहनकर नंगे पांव मैराथॉन में हिस्सा लिया था और इसके साथ ही प्लैंक्स भी किए थे।
Published on:
13 May 2019 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
