बॉलीवुड

आधी रात को सनी लियोनी के घर पहुंच गए थे मीका सिंह, जाने क्या थी वजह

सनी लियोनी कपिल शर्मा के शो में मीका के साथ हाल ही में पहुंची थी। बातों के दौरान सनी ने इस बात का ख़ुलासा किया कि एक बार जब मीका सिंह देर रात सनी के घर पहुंच गए थे तो हुआ कुछ ऐसा था।

Jan 29, 2022 / 12:39 am

Manisha Verma

द कपिल शर्मा शो में हर हफ़्ते कोई न कोई सेलिब्रिटी मेहमान बनकर आते ही रहते हैं। शो में सेलेब्स पहुंचे और पुराने किस्सों का ख़ुलासा न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। हाल ही में इस शो में सनी लियोनी और उनके साथ पंजाबी सिंगर मीका सिंह पहुंचे थे। तो कई अनसुनी बातों का ख़ुलासा हुआ।
अभिनेत्री सनी लियोनी और पंजाब सिंगर मीका सिंह हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे। सभी ने एक दूसरे से जुड़े किस्सों का ख़ुलासा किया। इसी में एक ख़ुलासा सनी लियोनी ने भी किया सनी ने यह ख़ुलासा लॉस एंजेलिस वाले घर का किया। सनी ने बताया कि वहां देर रात उनके घर मीका सिंह पहुंच गये थे।
इस किस्से के बारे में मीका सिंह ने कहा कि “ मैं सनी के US वाले घर गया था परफॉर्मेंस के कारण मुझे काफ़ी लेट हो गया मुझे लगा कि मैं 11.30 तक पहुंच जाऊंगा लेकिन मैं रात को 4 बजे पहुंचा और साथ ही मीका ने यह भी कहा कि “ सनी काफ़ी क्यूट है उन्होंने सुबह चार बजे मेरे लिए पिज़्ज़ा बनाया और मुझे प्यारी सी कॉफ़ी बना कर भी पिलाई। इस बात को मैं कभी नहीं भूलूंगा।
https://youtu.be/p8PQ_FsyMMI
आपको बता दें कि आगे मीका ने सनी लियोनी के घर की भी तारीफ़ की। मीका ने कहा कि सनी लियोनी उनकी फ़ेवरेट एक्ट्रेस हैं। मीका ने कहा कि वह सनी लियोनी के बहुत बड़े वाले फ़ैन हैं। मीका बताते हैं कि जब उन्होंने सनी लियोनी के साथ वर्ल्ड टूर किया था तब सनी ने बिलकुल भी नखरे या एप्टीट्यूट नहीं दिखाया था।
वहीं बातों ही बातों में सनी लियोनी ने यह कह दिया की मीका सिंह भी अगले साल तक शादी कर लेंगे। अब यह देखना होगा कि इस बात में कितनी सच्चाई हैं। सोशल मीडिया पर इन दोनों का यह वीडियो काफ़ी वायरल हुआ था।
यह भी पढ़े- राखी सावंत ने बीच सड़क पर पति से की किस की डिमांड, देखें वीडियो

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आधी रात को सनी लियोनी के घर पहुंच गए थे मीका सिंह, जाने क्या थी वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.