15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एक्टर के पिता ने शराब की लत में घर का सामान बेचा, बच्चे की साइकिल भी नहीं छोड़ी

उन्हें शराब की इतनी बुरी लत चुकी थी कि वह शराब के लिए घर का सामान भी बेच देते थे।

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Jan 25, 2018

Mehmood

Mehmood

महमूद एक जमाने में कॉमेडी फिल्मों के किंग थे। दिखने में मस्त-मौला और खुश थे लेकिन जिंदगी के शुरुआती दिन गमगीन रहे। आप सोच भी नहीं सकते कि इतना खुशमिजाज शख्स कठिन दौर से गुजरा होगा। फिल्मों में काम करने से पहले महमूद अंडे बेचने और टैक्सी चलाने जैसे काम करते थे। महमूद डायरेक्टर पीएल संतोषी के ड्राइवर थे।

दशकों बाद उनके बेटे राजकुमार संतोषी की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में महमूद ने काम किया। इसके बाद जब महमूद के फिल्मी सफर ने रफ्तार पकड़ी तो 4 दशक तक उनका सिक्का चलता रहा। उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया।

आज हम आपको महमूद से जुड़ा एक रोचक किस्सा बताते हैं जब पिता को शराब के लिए साइकिल बेचने से रोकने के लिए वह दूर तक घिसटते चले गए थे। महमूद मुमताज अली के बेटे हैं। मुमताज अली 40-50 के दशक के जाने में एक्टर थे। वह स्टेज एक्टर के अलावा बतौर डांसर के रूप में भी जाने जाते थे। वहीं मां मीनू मुमताज भी बॉलीवुड फिल्मों में काम करती थीं। पिता मुमताज अली का करियर कभी आसमान छूता था लेकिन शराब की लत ने उनके करियर को खत्म कर दिया। उन्हें शराब की इतनी बुरी लत चुकी थी कि वह शराब के लिए घर का सामान भी बेच देते थे।

कभी स्टेज पर आने से भी डरती थी ये सिंगर, आज है सुरों की मल्लिका

उन्हीं दिनों बच्चे महमूद ने पिता को अपनी प्यारी साइकिल ले जाते देखा। वह भांप गए कि पिता इस बार शराब के लिए उनकी साइकिल बेचने निकल पड़े हैं। यह देख महमूद ने पिता को काफी मनाने की कोशिश की लेकिन पिता पर सब बेअसर रहा। यहां तक कि जब पिता मुमताज की साइकिल लेकर जा रहे थे तो उन्हें रोकने के लिए महमूद साइकिल को पीछे से रोकने लगे और दूर तक घिसटते चले गए थे।

ये भी पढ़ें

image