बॉलीवुड

जिस एक्टर ने लाखों को हंसाया उसकी अपनी जिंदगी में थे कई दुख

बतौर बाल कलाकार अपने सिने करियर की शुरुआत करने वाले महमूद ( mehmood ) ने अपने मजाकिया अंदाज, हाव-भाव और आवाज के लिए जाने जाते थे। इन्होंने लंबे अर्से तक लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है, लेकिन लाखों लोगों को हंसाने वाले महमूद की अपनी जिंदगी में कई गम थे।

Nov 04, 2022 / 04:47 pm

Shweta Bajpai

mehmood ali who made india laugh had a tragic life himself

वर्ष 1933 में जन्में महमूद के पिता मुमताज अली बॉम्बे टॉकीज स्टूडियो में काम किया करते थे। घर की आर्थिक जरूरत को पूरा करने के लिए महमूद, मलाड और विरार के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन में टॉफिया बेचा करते थे। बचपन के दिनों से ही महमूद का रूझान अभिनय की ओर था और वह अभिनेता बनना चाहते थे। अपने पिता की सिफारिश की वजह से महमूद को बॉम्बे टाकीज की वर्ष 1943 में प्रदर्शित फिल्म ‘किस्मत’ में अभिनेता अशोक कुमार के बचपन की भूमिका निभाने का मौका मिला था।
जितना ड्रामा दर्शकों को महमूद की फिल्मों में देखने को मिलता था। उतना ही नाटक उनकी असल जिंदगी में भी चलता रहता था। लाखों लोगों को हंसाने वाले महमूद की अपनी जिंदगी में कई गम थे, जिसको वो हमेशा अपने चेहरे की मु्स्कान के पीछे छुपाए घूमते थे।

बेटे को हुआ पोलियो-
महमूद अली अपने ज़माने के मशहूर अभिनेता थे, जिन्हें किंग ऑफ़ कॉमेडी का ख़िताब दिया गया था। उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया। इन्हें में एक फिल्म है ‘कुवारा बाप’। कम लोगों को ही पता है कि उनकी ये फिल्म उनकी असल जिंदगी पर आधारित थी।

यह भी पढ़ें – पति की पहली शादी में हंसिका मोटवानी ने की थी खूब मस्ती

https://twitter.com/hashtag/Mehmood?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/AmitabhBachchan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इस फिल्म में महमूद ने एक गरीब रिक्शे वाले का रोल अदा किया और पोलियो से ग्रस्त उनके 15 साल के बेटे का रोल उनके खुद के तीसरे नंबर बेटे मकदूम अली ने किया था।

महमूद के बेटे को असल में पोलियो हो गया था। महमूद ने उनके इलाज के लिए क्या कुछ नहीं किया. उन्हें विदेश ले गए काफी पैसा खर्च किया, लेकिन फिर भी वो ठीक नहीं हो पाए तो उन्होंने अपना दुःख अपनी इस फ़िल्म में दिखाया।
https://twitter.com/hashtag/Mehmood?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
राजेश खन्ना को जड़ दिया था थप्पड़-
फिल्म जनता हलवदार में महमूद ने अपनी फिल्म के लिए राजेश खन्ना को लिया था। महमूद अपने फार्म हाउस में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। वहां एक दिन महमूद का एक बेटा राजेश से मिला और सीधे दुआ-सलाम करके निकल गया, राजेश इससे नाराज हो गए कि सिर्फ हैलो क्यों बोला? फिर उसके बाद सेट पर लेट आने लगे।

शूटिंग में दिक्कत आने लगी रोज महमूद को घंटों इंतजार करना पड़ रहा था। महमूद डायरेक्टर भी थे और एक्टर भी ऐसे में एक दिन महमूद ने सबके सामने राजेश खन्ना को थप्पड़ लगा दिया। बोले, आप सुपरस्टार होंगे अपने घर के, मैंने फिल्म के लिए आपको पूरा पैसा दिया है और आपको फिल्म पूरी करनी ही पड़ेगी।
https://twitter.com/hashtag/Mehmood?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/Mehmood?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
महमूद को अपने सिने कॅरियर में तीन बार फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पांच दशक से अधिक लंबे सिने कॅरियर में करीब 300 फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाने वाले महमूद को आखिरी बरसों में दिल की बीमारी हो गई थी। इसी के इलाज के लिए वह अमेरिका गए थे, जहां 23 जुलाई 2004 को उनका नींद में ही देहांत हो गया।

यह भी पढ़ें

‘टोना-टोटका’ में विश्वास करती हैं जाह्नवी कपूर

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जिस एक्टर ने लाखों को हंसाया उसकी अपनी जिंदगी में थे कई दुख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.