जूनियर एनटीआर के फैंस पर लगे आरोप
ट्विटर पर जो यह सारा मामला हुआ इसका आरोप जूनियर एनटीआर के फैंस पर लगाया जा रहा है। दअरसल, टॉलीवुड एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने हाल ही में ट्विटर पर अपने फैंस के लिए सवाल जवाब का सैशन रखा था। इस बीच एक फैंस ने उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्मों के एक्टर जूनियर एनटीआर को लेकर सवाल पूछ लिया। इसके जवाब में मीरा ने कहा कि जूनियर एनटीआर को नहीं बल्कि वे महेश बाबू की बड़ी फैन हैं।
कुछ मीरा के समर्थन में आए
मीरा के महेश बाबू की फैन बताने के बाद जूनियर एनटीआर के फैंस को गुस्सा आ गया और उन्होंने मीरा को गालियां देना और अपशब्द कहने शुरू कर दिए। हद तो तब पार हो गई जब उन फैंस ने उन्हें रेप की धमकी और वेश्या और पोर्न स्टार बता दिया। फैंस एक तरफ ट्विटर पर मीरा को गाली दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मीरा के समर्थन में ट्विटर पर भी सपोर्ट मीरा चोपड़ा ट्रेंड करने लगा है।
जूनियर एनटीआर को मीरा ने किया टैग
मीरा ने इस तरह सरेआम गाली देने और अपशब्द कहने और रेप की धमकी देने के चलते राष्ट्रीय महिला आयोग और साइबर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। इतना ही नहीं मीरा चोपड़ा ने इस मामले में जूनियर एनटीआर को भी ट्विटर पर टैग किया और पूछा कि अगर वह महेश बाबू की फैन है तो उनके लिए फैंस गालियां देंगे और मैं वेश्या और एक पोर्न स्टार कहलाओंगी। बस क्योंकि मुझे महेश बाबू ज्यादा पसंद है।
आपको बता दें कि मेरा चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा की कजिन हैं। मीर बॉलीवुड के साथ तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम कर रही हैं। साल 2014 में मीरा ने फिल्म ‘गैंग्स ऑफ घोस्ट’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। वे पिछली बार फिल्म ‘सेक्शन 375’ में नजर आई थीं जिसमें अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा लीड रोल में थे।