scriptप्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा पर लगे ‘फेक’ आईडी से वैक्सीन लगवाने के आरोप, एक्ट्रेस ने दी सफाई | Meera Chopra denies getting Covid-19 vaccin by faking ID | Patrika News
बॉलीवुड

प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा पर लगे ‘फेक’ आईडी से वैक्सीन लगवाने के आरोप, एक्ट्रेस ने दी सफाई

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा पर फेक आईडी बनवाकर वैक्सीन लगवाने के आरोप लगे हैं। एक्ट्रेस ने अपनी सफाई में बयान जारी कर कहा है कि तथाकथित आईडी उनकी नहीं है। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

May 30, 2021 / 08:48 pm

पवन राणा

meera_chopra.png

मुंबई। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा ने हाल ही कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने की जानकारी शेयर की थी। इसके बाद उन पर नियमों की अवहेलना कर वैक्सीन लगवाने के आरोप लगे हैं। इन आरोपों का जवाब देते हुए मीरा ने अपने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल आईडी कार्ड उनका नहीं है और उन्होंने आधार कार्ड के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन लगवाई है।

फेक आईडी से वैक्सीन लगवाने के आरोप
दरअसल, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने मीरा पर नकली पहचान पत्र दिखाकर वैक्सीन लगवाने के आरोप लगाए हैं। इन अरोपों में कहा गया है कि मीरा ने खुद को फ्रंटलाइन वर्कर बताकर वैक्सीन लगवाई। इससे जुड़ा उनका एक आईडी कार्ड भी सोशल मीडिया पर नकली के दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। बीजेपी नेता निरंजन दावखरे ने इस संबंध में जांच की मांग की थी। ठाणे नगर निगम ने निरंजन के आरोपों की बिना पर जांच के आदेश दिए हैं। जांच की रिपोर्ट तीन दिन में देने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें

कोरोना से दो रिश्तेदारों की मौत होने पर फूट पड़ा प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा का गुस्सा

आरोपों पर मीरा की सफाई
मीरा ने अपने पर लगे आरोपों के जवाब में एक बयान सोशल मीडिया पर जारी किया है। इसमें उन्होंने लिखा,’हम सब वैक्सीन लगवाना चाहते हैं और हम इसके लिए जितना हो सके बढ़िया कोशिश कर रहे हैं। इसी तरह मैंने मेरे जानकारों के माध्यम से एक सेंटर पर रजिस्ट्रेशन करवाया। मुझसे आधार कार्ड भेजने को कहा गया। जो आईडी सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है, वो मेरी नहीं है। मुझे आधार कार्ड के लिए कहा गया था, ये ही आईडी मैंने दी थी। कोई आईडी तब तक वैध नहीं मानी जाती, जब तक कि इस पर आपके साइन न हों। मैंने ये तथाकथित आईडी पहली बार ट्वीटर पर देखी थी। मैं इस तरह की हरकत की निंदा करती हूं और अगर ऐसी काई आईडी बनाई गई है, मैं भी जानना चाहती हूं कि ये कैसे और क्यों बनाई गई।’

यह भी पढ़ें

मीरा चोपड़ा को बहन प्रियंका चोपड़ा की वजह से नहीं मिला काम

https://twitter.com/MeerraChopra/status/1398907471058509829?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/niranjandtweets/status/1398649997990580225?ref_src=twsrc%5Etfw

दो कजिन की हुई मौत
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में मीरा ने अपने दो करीबी रिश्तेदारों को खोया है। एक इंटरव्यू में मीरा ने बताया था कि उनके दो कजिन का निधन हो गया है। एक का निधन इसलिए हुआ कि चिकित्सा सेवाएं एकदम से बिगड़ गई थीं। उसे बंगलौर में दो दिन तक आईसीयू नहीं मिला था, दूसरे की ऑक्सीजन अचानक कम हो जाने से मौत हो गई।

मीरा ने अधिकतर साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया है। उन्होंने साल 2005 में तमिल मूवी ‘एनबे आरूयीरे’ से डेब्यू किया। जबकि तेलुगु इंडस्ट्री में उनकी पहली मूवी साल 2006 में आई। इसका नाम ‘बनगाराम’ था। वह ‘1920 लंदन’ और ‘सेक्शन 375’ जैसी हिन्दी मूवीज में भी नजर आ चुकी हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा पर लगे ‘फेक’ आईडी से वैक्सीन लगवाने के आरोप, एक्ट्रेस ने दी सफाई

ट्रेंडिंग वीडियो