वैसे तो मीना कुमारी को लेकर कई किस्से लोगों के बीच वायरल हैं, लेकिन आज हम आपको उनकी मौत जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं. बताया जाता है कि मीना कुमारी को उनकी मौत का एहसास पहले ही चुका था और इसलिए उन्होंनं अपना आखिरी समय भी अपने काम को समर्पित किया था. मीना कुमारी के जुड़े इस किस्स के लेकर बताया जाता है कि उनको इस बात का एहसास पहले ही हो गया था कि उनकी मौत के दिन नजदीक आ रहे हैं. इसलिए उन्होंने अपनी बची पड़ी हुई फिल्मों को पूरा करने के लिए एक अनोखा तरीका निकाला था.
Kareena Kapoor की मां के पास लिव-इन में रहने की परमिशन लेने पहुंचे Saif Ali Khan को बबीता ने दिया था ये जवाब
बताया जाता है कि उन्होंने अपनी लगभग सभी फिल्मों के काम को निपटा लिया था, लेकिन फिर भी उनकी एक फिल्म रह गई थी, जिसका नाम ‘दुल्हन’ था. इस फिल्म में उनको लेकर एक दुल्हन का सीन फिल्माया जाना था. उन दिनों मीना कुमारी की तबियत ठीक नहीं थी. इसके बाद उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. ऐसी हालत में भी उन्हें इस बात की फिक्र थी कि वो अपनी फिल्म को अधूरा नहीं छोड़ना चाहती थीं. उन्होंने इस बात तो ठान लिया था कि वो ठीक होते ही सबसे पहले फिल्म ‘दुश्मन’ की शूटिंग पूरा करेंगी.
तब मीना कुमारी को इस बात का अंदाजा हो चुका था कि अब वो ठीक नहीं हो पाएंगी. इसलिए उन्होंने अस्पताल से ही फिल्म को पूरा करने की जिद्द बना ली. फिर अस्पताल में जब फिल्ममेकर्स मीना कुमारी से मिलने पहुंचे तो ऐक्ट्रेस ने उनसे कहा कि ‘वो दुल्हन वाले सीन को क्यों न अस्पताल के बेड से ही शूट कर लें, ताकि इस फिल्म का काम पूरा हो सके’. मेकर्स ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया, लेकिन अब वो कहां माने वाली थी. बता दें कि अस्पताल के बेड पर ही फिल्म के बचे सीन फिल्माए गए थे. वहीं कुछ दिन बाद ही मीना कुमारी का निधन हो गया.